[ad_1]
हादसे के बाद डिवाइडर पर चढ़ी क्षतिग्रस्त कार।
सिरसा जिले के डबवाली खंड के पास से गुजर रही स्टेट हाईवे 32 पर गांव अलीका के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
.
इस हादसे में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं घायल महिला को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया।
इलाज के लिए महिला को लेकर जा रहे थे
वीरवार को सादेवाला गांव से गाड़ी में सवार होकर तीन युवक और एक बीमार महिला उपचार के लिए बठिंडा जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी भारतमाला पुल के पास पहुंची उसी समय हनुमानगढ़ से होते हुए कमल अरोड़ा नामक युवक टाटा नेक्सन गाड़ी को स्टेट हाईवे पर उतरने लगा। इसी बीच स्टेट हाईवे पर ऐलनाबाद की ओर से आती हुई गाड़ी दिखाई नहीं दी। जिससे दोनों गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के उपरांत कार में सवार बीमार महिला के सिर में गंभीर चोटे आई।
राहगीरों ने जैसे तैसे कर महिला को कार से उतरकर बिना किसी देरी के अन्य वाहन की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चोटिल महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए बठिंडा रेफर कर दिया। वहीं दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।
आए दिन हो रहे हादसे
बता दें कि स्टेट हाईवे नंबर 32 के साथ ही अमृतसर जामनगर सड़क मार्ग का ऊपर गामी रास्ता भी बनाया गया है। जिस मार्ग से हनुमानगढ़ से आने वाले वाहन चालक स्टेट हाईवे पर उतरकर डबवाली व सिरसा की तरफ जाते हैं। वही, ऐलनाबाद से डबवाली स्टेट हाईवे 32 के ऊपर यह 6 लाइन सड़क मार्ग का रास्ता खुलता है। जहां पर यह फुटपाथ बनाया गया है। वहां किसी भी प्रकार के स्पीड ब्रेकर व संकेत चिन्ह नहीं बनाए गए। जिस कारण स्टेट हाईवे से आने वाले वाहन चालकों को 6 लाइन से उतरकर आ रहे वाहन दिखाई नहीं पड़ते। जिसके चलते यहां प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। इस जगह पर हादसों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।
[ad_2]
Source link