[ad_1]
कुरूक्षेत्र में लोगों की शिकायत सुनते असीम गोयल।
कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में आज कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बैठक के चेयरमैन राज्य परिवहन मंत्री असीम गोयल ने लोगों की समस्याएं सुनीं। बैठक में कुल 15 समस्याएं रखी, जिसमें 10 समस्याओं का निपटारा किया गया।
.
5 समस्याओं को पेंडिग रखा गया है। बैठक में बिजली निगम के अधिकारी को फटकार भी लगाई गई है। वहीं बैठक में कई शिकायतकर्ता नहीं पहुंचे, जिस पर अधिकारी उनको फोन करते रहे, मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
मंत्री के आगे शिकायत रखता बुजुर्ग व्यक्ति।
मंत्री की समिति की पहली बैठक
असीम गोयल ने पहली बार कुरूक्षेत्र में इस बैठक में हिस्सा लिया है। इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं कमलेश ढांडा बैठक की चेयरमैन थी। आचार संहिता के बाद यह बैठक हुई है। जिसमें कुरुक्षेत्र के लिए नियुक्त चेयरमैन असीम गोयल ने इसकी अध्यक्षता की।
मंत्री के आगे शिकायत रखता युवक।
अफसरशाही नहीं जनशाही चलेगी
अधिकारी को फटकार के मामले में पत्रकारों से बातचीत में असीम गोयल ने बताया कि लोगों को राहत पहुंचाना हमारा काम है। यहां लोगों का राज है। इसलिए अफसरशाही नहीं चलेगी। उन्हें लगा कि अधिकारी वाजिब जवाब नहीं दे रहा था।
स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई प्रार्थी अपनी शिकायत के संबंधित मामलें में 2 बार से ज्यादा बैठक में नहीं पहुंचता है तो ऐसी शिकायत को एजेंडे में न लिया जाए। उन्होंने बैठक के दौरान जो अन्य शिकायत उनके समक्ष आई, संबंधित अधिकारियों को उनका भी समाधान करने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link