[ad_1]
नई दिल्ली38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी ओप्पो ने आज यानी 13 जून को भारत में F-सीरीज का नया स्मार्टफोन ‘F27 प्रो+ 5G’ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 8GB रैम, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी के मुताबिक यह IP69 रेटिंग के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में यह रेटिंग उसके वाटर और डस्ट प्रूफिंग के लिए दिया जाता है। यानी मोबाइल पर धूल लग जाने या पानी में डूब जाने पर उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
प्राइस और अवेलेबिलिटी
ओप्पो ने F27 प्रो+ 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹27,999 और 256GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹29,999 है।
बायर्स इसे आज से ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। लॉन्च ऑफर में HDFC, ICICI और SBI बैंक पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा 9 महीने की नो कॉस्ट EMI की फैसिलीटी दी जा रही है।
ओप्पो ने F27 प्रो+ 5G को दो कलर ऑप्शन मिडनाइट नेवी और डस्टी पिंक में लॉन्च किया है
ओप्पो F27 प्रो+ 5G: स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : ओप्पो F27 प्रो+ 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ 3D कर्व एमोलेड दिया गया है। स्मार्टफोन के स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2412×1080, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 950 नीट्स है।
- प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दी गई है। इसमें ऑक्टाकोर CPU दी गई है, जो 2.6 GHz फ्रीक्वेंसी से रन करता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ओप्पो F27 प्रो+ 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का OV64B प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी : ओप्पो F27 प्रो+ फोन में पावर बैकअप के लिए 67W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
- अन्य फीचर्स : अन्य फीचर्स की बात करें तो ओप्पो F27 प्रो+ फोन में IP68, 69 डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग मिल रही है। इसके साथ डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिल रहें है।
ओप्पो F27 प्रो+ 5G: स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले | 6.7 इंच 3D कर्व एमोलेड |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
रेजोल्यूशन | 2412×1080 |
ब्राइटनेस | 950 नीट्स |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 |
OS | एंड्रॉयड 14 |
मेन कैमरा | 64MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 8MP |
बैटरी और चार्जर | 5000mAh;67W |
रैम और स्टोरेज | 8GB+128GB 8GB+256GB |
[ad_2]
Source link