[ad_1]
निरसा| कालूबथान ओपी क्षेत्र के पतलाबाड़ी-बलियापुर सड़क पर लाल पहाड़ी मोड़ के समीप झूल रहे बिजली तार की चपेट में आने से बाइक सवार खंभे से टकरा गए। जिसमें बाइक सवार कलियासोल के शिमुलदान निवासी 24 वर्षीय रोहित मंडल व 23 वर्षीय विवेक मंडल की मौके पर ही मौत ह
.
कालूबथान पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा। निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, झामुमो नेता अशोक मंडल व पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो युवकों की मौत के विरोध में पतलाबाड़ी-बलियापुर सड़क पर शव रख जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि कालूबथान ओपी क्षेत्र के कलियासोल विद्युत सब स्टेशन के समीप बलियापुर पतलाबाड़ी मुख्य सड़क पर बुधवार की देर शाम बाइक जेएच 10 सीजी 0853 से शिमुलदान से पाथरकुआं की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रोहित मंडल व विवेक मंडल तार की चपेट में आ गए। विवेक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। उसके पिता का नाम भागू मंडल है। वहीं रोहित के पिता का नाम मिहिर मंडल है। उसकी मां की मृत्यु पहले हो चुकी है। वहीं कुछ ग्रामीणों में चर्चा है कि चारों एक ही बाइक पर जा रहे थे। बिजली खंभे से टकराने से दो युवक की मौत हो गई आैर दो युवक घायल हुए। ग्रामीणों ने कहा कि लाल पहाड़ी अंधा मोड़ के समीप सड़क से सटे बिजली का पोल लगा दिया। जिसका तार मानक दंड से काफी नीचे है। बिजली विभाग के जेई नितीश कुमार ने कालूबथान ओपी में सनहा दर्ज कराया है।
[ad_2]
Source link