[ad_1]
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी कैम्प कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चुनाव आचार संहिता हटने के 10-12 दिन में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की चर्चा पर विराम लग गया है। फिलहाल लोकार्पण कुछ दिन के लिए टल गया है। पहले राज्य स्तर से एक उच्च स्तरीय टीम कामकाज का जायजा लेने आएगी। इसके बाद जुलाई में लोकार्पण की तारीख नियत होगी।
यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विवि के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर की मुलाकात के बाद सामने आई है। कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने अमर उजाला को बताया कि गत दिवस उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट की थी। यह भेंट विवि के लोकार्पण के संदर्भ में थी। इस पर मुख्यमंत्री बोले- विवि का उच्च शिक्षा मंत्री व राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव निरीक्षण करने जाएंगे। इसके बाद वह लोकार्पण के संबंध में निर्णय लेंगे।
वीसी प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं, निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर बातचीत भी की। कुलपति ने कहा कि निर्माण कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य 15 जून तक पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि जो पहले से स्वीकृत हैं, वह कार्य जून तक पूर्ण हो जाएंगे, लेकिन बाद में जो कार्य स्वीकृत हुए हैं, उसमें कुछ समय लग जाएगा।
प्रो. चंद्रशेखर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री की भी इच्छा है कि जुलाई में विवि के नए प्रशासनिक भवन से विवि का शैक्षिक कामकाज शुरू हो जाए। उनके आदेश का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। कुलपति ने कहा कि विवि में शिक्षकों, कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए शासन में पत्रावली लंबित है, जल्द ही इस पर भी कार्रवाई होने की संभावना है।
[ad_2]
Source link