[ad_1]
अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीराम गांव में बुधवार सुबह करीब 11 बजे चाचा-ताऊ के परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हैं। वहीं दूसरे पक्ष के तीन लोग अस्पताल पहुंचे हैं। झगड़ा बैंक से लिए लोन को नहीं चुकाने को
.
अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजनों ने बताया कि ग्राम हल्दीना में आसू व उसके भाई के मकान हैं। ताऊ के लड़के अमीन व उसका परिवार हमें बाहर निकालने आते हैं। हम हमारे घर थे। तभी ताऊ के लड़के अमीन व उसके भाई एकत्रित हो कर आए और हमला कर दिया। जिसमें मां जेतूनी (60) बेटा आसू (40) व उसकी बीवी रवीना (38) भाई तौफिक (25) उसकी बीवी हसीना (24) घायल हुई हैं। हसीना 6 महीने की गर्भवती भी है।
वही दूसरे पक्ष के आमीन ने बताया की हमने क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया था। जिसमें से 3 लाख आशू ने लिए थे। अब ये उन पैसों जमा नहीं करा रहे। जिसको लेकर हमने इनके कमरे पर कब्जा कर लिया। अब बिना पैसे दिए कमरा खाली कराने आए। इस कारण झगड़ा हो गया। जिसमें आमीन (45) पत्नी फार्मिना (32) लड़का रासिद (25) घायल हुए हैं।
[ad_2]
Source link