[ad_1]
Pakistani Terrorist Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार भारत में एनडीए की सरकार बन गई है, जिसके बाद पाकिस्तान समेत उसके आतंकी संगठन बौखला गए हैं. मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दिन ही आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस ने अपने मुख पत्र वॉइस ऑफ खुरासन का 36वां अंक जारी किया. इस अंक पहले पेज में ही पोस्टर बनाकर लिखा गया है कि ‘इंडियन किंग महमूद गजनवी का एक बार फिर सामना करने के लिए तैयार रहें.’
इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस को पाकिस्तान के पिछलग्गू् आतंकी संगठन के तौर पर जाना जाता है. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार भारत का कमान संभालने पर इसने खुले तौर पर महमूद गजनवी की तरह हमला करने की धमकी दी है. दरअसल, महमूद गजनवी ने 1000 से लेकर 1027 ईस्वी के बीच भारत पर 17 बार आक्रमण किया था. इस दौरान उसने भारत में जमकर कत्लेआम और लूटपाट की थी.
नुपुर शर्मा को आतंकी संगठन ने बनाया निशाना
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह आतंकी संगठन गजनवी की तरह लगातार आतंकी हमले करेगा. आतंकी संगठन ने मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दिन ही अपना अंक प्रकाशित किया. भाजपा और मोदी सरकार को निशाना बनाया है. मुखपत्र के पेज पर लिखा है कि ‘कुछ समय पहले भाजपा की प्रमुख सदस्य और प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने अपनी जीभ बढ़ाकर पैगंबर मोहम्मद का अपनमान किया था, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ और निचले स्तर के नेताओं ने उसे कुछ नहीं कहा.’
आतंकियों को साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस ने अपने मुखपत्र में वर्ग विशेष को जमकर भड़काने की कोशिश की है. इसके अलावा नुपुर शर्मा को भी निशाने पर लिया है. साथ ही इस अंक में आतंकवादियों को अपनी पहचान छुपाने के लिए कहा गया है और साइबर सुरक्षा के बारे में भी उपाय सुझाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Mohammed Muizzu: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने का मुइज्जू को मिला ‘ बड़ा इनाम’, क्या अब चीन को देंगे झटका
[ad_2]
Source link