[ad_1]
हरियाणा के जींद में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव से लगी आग के बाद फ्रीज का कंप्रेसर फटने से झुलसे 3 व्यक्तियों में से 2 की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतकों में दोनों महिलाएं सास बहू हैं। युवक का अभी इलाज चल रहा है। ये हादसा गुरुवार को हुआ था। परिवा
.
जानकारी अनुसार 6 जून को जींद के कुम्हारन मोहल्ला में बबली अपने घर में रसोई में चाय बनाने पहुंची थी। इस दौरान सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। जैसे ही उसने चूल्हा जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई तो एक दम से रसोई में आग भड़क गई। शोर मचाने पर उसका बेटा अमित व पुत्रवधु आरती मौके पर पहुंच गए और आग की लपटों से घिरी बबली को बचाने लगे। उसी दौरान रसोई में रखे फ्रीज का कंप्रेसर भी फट गया और उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने के बाद फ्रिज का कंप्रेसर फट गया था।
धमाके की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य तथा पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग की लपटों से घिरे तीनों को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने तीनों की गंभीर हालत देख पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया था। हादसे के बाद से ही बबली, अमित और आरती का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा था। सोमवार को बबली और आरती की इलाज के दौरान मौत हो गई।
[ad_2]
Source link