[ad_1]
मैरिस रोड पर तेज धूप में छाता लगाकर जाती युवती
– फोटो : संवाद
विस्तार
बढ़ते तापमान के साथ ही प्रचंड गर्मी का दौर लगातार जारी है। एक-दो दिन मौसम ने सामान्य रहने के बाद फिर से करवट बदल ली है। एक बार फिर से लू के तेज थपेड़ों ने दस्तक दे दी है।
मौसम विज्ञानी डॉ. अशरफ अली ने बताया कि 14 जून तक लोगों को गर्मी खासा परेशान करेगी। अलीगढ़ में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अलीगढ़ समेत प्रदेश में गर्मी व तेज लू लोगों को परेशान करेगी। उन्होंने बताया कि 10 जून को अधिकतम तापमान 44. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 27 रहा जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार दिन तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
11 जून को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, हवा न चलने से गर्मी और उमस बनी रही। एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने जनपद वासियों से गर्मी और लू से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। बहुत जरूरी हो तभी घरों से वैकल्पिक उपाय अपनाते हुए ही बाहर निकलें। पांच दिन बाद हल्की बूंदाबांदी होगी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
[ad_2]
Source link