[ad_1]
रविवार रात मुंबई से इंदौर आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के यात्रियों को सिंगापुर एयरलाइंस के विमान जैसा एयर टर्बुलेंस का डरावना अनुभव हुआ। खराब मौसम के कारण कई बार विमान डगमागाता महसूस हुआ, इससे यात्री बुरी तरह घबरा गए। शुरुआती 15-20 मिनट लोगों के बहु
.
विमान से उतरे दीपक जेठा ने बताया महिलाओं ने बच्चों को सुलाना शुरू कर दिया फ्लाइट के उड़ान भरते ही सभी यात्रियों के चेहरों पर डर साफ झलक रहा था। एक-एक पल मुश्किल भरा था। ऐसा लग रहा था मानो विमान डगमगा रहा हो। पूरे विमान में खामोशी छाई हुई थी। जिस तरह से विमान उड़ान भर रहा था, उससे साफ महसूस हो रहा था कि बाहर मौसम बहुत खराब है। इसके बाद भी विमान में न तो किसी तरह का कोई अनाउंसमेंट हुआ और न ही किसी ने हालात सामान्य करने के प्रयास किए। यात्री इतना घबराए हुए थे कि वे एक-दूसरे से बात तक नहीं कर पा रहे थे। यात्रियों ने साथ आए छोटे बच्चों को जैसे-तैसे सुलाया। सब चिंता में सीट बेल्ट बांधे बैठे रहे। एक घंटे के सफर के बाद जब इंदौर नजदीक आया तो थोड़ी स्थिति ठीक हुई। यह सफर जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे।
मुंबई में टेक ऑफ कर रहे प्लेन के ठीक पीछे उतरा इंदौर से गया दूसरा विमान
मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर दो जहाज टकराने से बाल-बाल बच गए। दोनों विमानों में कुल 300 यात्री थे। घटना शनिवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट 657 के साथ हुई। विमान के टेक ऑफ होते ही इसी रनवे पर पीछे से इंदौर से आए इंडिगो के विमान की लैंडिंग होने लगी। इंडिगो ने एटीसी से अनुमति की बात कही है। हालांकि इस पर एक्शन लेते हुए डीजीसीए ने एटीसी अफसर को ड्यूटी से हटा दिया है।
[ad_2]
Source link