[ad_1]
हरियाणा के नूंह में मनरेगा घोटाला में पुलिस पूर्व सरपंच व इसमें शामिल लोगों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है। इसी मामले में नूंह सीआईए पुलिस ने दूबालू के पूर्व सरपंच जगदेव को गिरफ्तार किया। पुलिस उससे मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस को कुछ और अहम जानक
.
नूंह में इंडरी खंड के अलग-अलग गांवों में मनरेगा योजना के तहत कराए गए विकास कार्यों में घोटाले में अब दुबालू गांव के पूर्व सरपंच जगदेव को भी पुलिस ने रविवार की सुबह नूंह-सोहना मार्ग पर इंडरी मोड़ से गिरफ्तार किया। रोजका मेव पुलिस ने जगदेव को न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि जगदेव ही दुबालू गांव में कराए गए विकास कार्यों में मुख्य आरोपी था। जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। रिमांड अवधि के दौरान अब पूरी कुंडली खंगाली जाएगी की फर्जी जोब कार्ड बनाने और खाता खुलवाने में किस-किस ने भूमिका निभाई है।
जानकारी मिली है कि पूर्व सरपंच जगदेव का छोटा भाई रणधीर पुत्र प्रताप घोटाले के समय दुबालू के बैंक में कर्मचारी था। जिन्होंने फर्जी बैंक खाता खुलवाने में जगदेव की मदद की थी।
[ad_2]
Source link