[ad_1]
यतिन काे सम्मानित करते हुए ग्रामीण।
हरियाणा के भिवानी के गांव देवावास निवासी यतिन गोयत का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना है। रविवार को लेफ्टिनेंट के लिए चयनित होने पर गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें तोशाम एसडीएम मनोज कुमार ने यतिन को सम्मानित किया।
.
भिवानी के गांव देवावास के यतिन गोयत का लेफ्टिनेंट के लिए चयन हुआ है। 4 पीढ़ियों से उनका परिवार सेना में सेवा देता आ रहा है। एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करके उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती तब तक रुकना नही चाहिए। आज का युवा वर्ग नशे की दलदल में धंसता जा रहा है। युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक होना चाहिए।
लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम।
उन्होंने कहा कि युवाओं को मोबाइल फोन के नशे से भी बचना होगा। एसडीएम मनोज कुमार दलाल रविवार को गांव देवावास में यतिन गोयत के लेफ्टिनेंट के लिए चयन होने पर आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। एसडीएम ने यतिन गोयत को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों ने यतिन गोयत के चयन पर जताई खुशी।
पंचायत समिति तोशाम के चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोनू पंघाल व वाइस चेयरमैन सुनील भारीवास ने कहा की युवाओं को अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम का संकल्प लेना होगा। तभी अपना लक्ष्य प्राप्त कर देश निर्माण में अपनी भूमिका निभा पाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को असफलता से निराश होकर रूकना नहीं चाहिए।
[ad_2]
Source link