अजित सिंह
सोनभद्र। ओबरा थर्मल में पदस्थ हृदय शंकर शर्मा, कमांडेंट सीआईएसएफ का ट्रांसफर इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली होने पर उनकी भावभीनी विदाई की गई। ओबरा में इनके लगभग चार वर्ष के कार्यकाल में ओबरावासियों से उनका जुड़ाव अविस्मरणीय रहेगा।बता दें कि ओबरा प्लांट की सुरक्षा, जो प्लांट के निर्बाध बिजली उत्पादन के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है एवम अग्निशमन सेवा, दोनो विषयो पर इनके कुशलपूर्ण नेतृत्व के कारण इनका कार्यकाल ओबरावासियों एवम प्लांट सुरक्षा हेतु एक मानक बना रहेगा।सहकर्मियों के अनुसाद ह्रदयशंकर शर्मा सहकर्मियों से बहुत मिलनसार थे। जिससे इनके जवान इसे बहुत ही खुश रहते थे।
इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।सीआईएसएफ के तरफ से जो भी सामाजिक योजनाएं होती थी, उन्हे वह पूर्ण लगन एवं मनोयोग से पूर्ण करते थे। गरीब बच्चों को कपड़ा देना, पक्षियों के लिए घोंसला बनाना, सुरक्षा को लेकर के जागरूकता करना समेत कई सामाजिक कार्यों में उनका विशेष योगदान रहता था।
हृदयशंकर शर्मा के स्थानांतरण पर ओबरा सीआईएसएफइकाई एवम ओबरावासियों द्वारा भावभीनी विदाई दे इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।