[ad_1]
करनाल कोर्ट परिसर के बाहर की प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा में करनाल के तरावड़ी थाना के सब इंस्पेक्टर की कारगुजारी का खामियाजा जेल में बंद आरोपी को भुगतना पड़ा। सब इंस्पेक्टर ने ट्रांसफॉर्मर चोरी के आरोप में जेल में बंद आरोपी पर चोरी के चार केस ओर दर्ज कर दिए, जबकि चोरी की उन घटनाओं के दौरान आरोपी जे
.
इन मामलों में बेकसूर होने के बावजूद भी इंदल सजा काट चुका है। जिला अतिरिक्त सेशन जज डॉ. सुशील गर्ग की अदालत में केस पहुंचा तो जज साहब ने SI की कारगुजारी को पकड़ लिया और गृह सचिव, DGP हरियाणा व SP करनाल को जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए है और आदेश में यह भी लिखा कि पुलिस के पास लोगों पर अत्याचार करने का कोई लाइसेंस नहीं है।
सोनीपत के एक चोरी के केस में जेल में बंद था आरोपी
आरोपी इंदल के साथ तीन आरोपियों पर 23 अगस्त 2023 को चोरी के आरोप तय हुए थे, आरोपों के तहत इन सभी आरोपियों ने 27-28 फरवरी की रात को हुई चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिला अतिरिक्त सेशन जज डॉ. विवेक गोयल की अदालत में केस था। लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि इंदल 18 अप्रैल 2019 से 15 अप्रैल 2022 तक सोनीपत के एक मामले में जेल में बंद था, लेकिन जेल में बंद होने के बावजूद भी जांच अधिकारी देवेंद्र ने इंदल को 27-28 फरवरी 2022 की रात को हुई चोरी में शामिल बताया, जो व्यक्ति 15 अप्रैल से जेल में है, वह चोरी कैसे करेगा।
करनाल तरवाड़ी थाने के बाहर की प्रतीकात्मक फोटो।
एक नहीं चार मामलों में शामिल दिखाया गया इंदल
तरावड़ी थाना पुलिस अब सवालों के घेरे में है। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। तरावड़ी थाना के जांच अधिकारी देवेंद्र ने इंदल को एक नहीं बल्कि चार मामलों में संलिप्त दिखाया है। जिसमें FIR नंबर-164 है, जिसमें 12 अप्रैल 2022 को ट्रांसफॉर्मर चोरी का केस है। FIR-108 जो 11 मार्च 2022 को दर्ज हुई। FIR-87, जो 2 मार्च 2022 को दर्ज की गई।
FIR-139, जो 27 मार्च 2022 को दर्ज की गई। तरावड़ी थाना में दर्ज इन अभियोग में इंदल शामिल बताया गया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या बड़े अफसर जांच अधिकारी की इतनी बड़ी गलती नहीं पकड़ पाए, क्या वास्तव में इनको OI की गलती का पता ही नहीं चला, या फिर मामला कुछ ओर है। क्या जान बूझकर या फिर लापरवाही से बिना मामले की जांच किए कोर्ट में चालान पेश कर दिए। जांच का विषय जरूर है।
ऐसे पकडना गया जांच अधिकारी
जांच अधिकारी देवेंद्र की लापरवाही जिला अतिरिक्त सेशन जज डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने पकड़ी है। अगर यह लापरवाही न पकड़ी जाती तो इंदल को उन चोरी की घटनाओं या फिर गुनाहों में सजा हो जाती, जो उसने कभी किया ही नहीं।
अब अदालत ने जांच अधिकारी के खिलाफ एक महीने के अंदर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है और साथ ही पुलिस अधिकारियों में इस तरह की प्रवृत्ति को हल्के में न लेने और सख्ती से लगाम लगाने के आदेश जारी कर दिए है।
[ad_2]
Source link