[ad_1]
लोकसभा चुनाव निपटते ही जल उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी पानी के बड़े उपभोक्ताओं पर कसावट की जाएगी। आयुक्त हर्ष सिंह ने शनिवार की शाम को पेयजल-सीवर को लेकर एक बैठक ली। उन्होंने शहर में ज्यादा पानी का उपयोग करने वाले बड़े जल उपभोक्
.
बाल भवन के टीएलसी कक्ष में आयुक्त ने तिघरा बांध से मोतीझील वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जलालपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और तिघरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक डली मैन पंपिंग लाइन को चेक करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने पीएचई के इंजीनियरों से कहा है कि वे रोज दो-दो किलोमीटर पानी की लाइन को चेक करें। कहीं पर कोई पानी ले रहा है तो कार्रवाई कर ठीक कराएं। उन्होंने रोज के निरीक्षण का वीडियो बनाने के लिए भी कहा है। ये काम सात दिन में पूरा करने को कहा है। मोटर पंप संधारण का ठेका लेकर अनुबंध नहीं करने वाले ठेकेदार पर आयुक्त नाराज हुए।
हर्ष सिंह ने टंकियां के भरने की जानकारी ली तथा सभी सहायक यंत्रियों को निर्देश दिए कि बारिश से पूर्व सभी टंकियां की सफाई सुनिश्चित करें। मोटर पंप जहां भी खराब होने की शिकायत मिले तत्काल समय सीमा के अंदर ठीक कराए जाएं। किसी भी क्षेत्र में पानी की समस्या ना हो।
सोडियम लाइट, ट्यूबलाइट्स, बल्व, एचपीएसपी लैंप, हेलोजन व सीएफएल की जगह लगेंगीं एलईडी
नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने बिजली की बचत को ध्यान में रखकर नगरीय निकायों में लगे पारंपरिक स्ट्रीट लाइट्स को ऊर्जा दक्ष स्ट्रीट लाइट्स में बदलने का फैसला लिया है। इसके तहत शहर के जिन वार्डों में सोडियम लाइट, हेलोजन, ट्यूबलाइट्स, बल्व, एचपीएसपी लैंप, सीएफएल स्ट्रीट लाइट के पोल पर दिखाई दे रहे हैं।
वहां पर एलईडी लाइट्स को लगाया जाएगा। ज्ञात रहे ग्वालियर नगर निगम में कुल 66 वार्ड हैं। निगम ने नगरीय निकाय के उक्त वार्डों में से 1 से 60 वार्डों में 62314 एलईडी लाइट लगाई जा चुकी हैं। तब निगम के वार्ड 61 से 66 तक के वार्डों को एलईडी लाइट्स के प्रोजेक्ट से दूर कर दिया गया था। वहां की 15 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट सोडियम के रूप में जल रही है।
निगम एक व्यवस्था दो: नगरीय निकाय एक से 66 तक का हिस्सा पूरा निगम के अधीन आता है। स्ट्रीट लाइट के मामले में निगम में दो व्यवस्थाएं चल रही हैं। वार्ड एक से 60 तक के वार्डों की स्ट्रीट लाइट का ओएंडएम ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन संभाल रही है। वहीं वार्ड 61, 62, 63, 64, 65, 66 में लगीं स्ट्रीट लाइट की देखभाल नगर निगम का स्टाफ कर रहा है।
[ad_2]
Source link