[ad_1]
.
चोरों ने दो स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। छैगांव माखन में भूसा व्यापारी के सूने मकान से एक घंटे के अंदर ढाई लाख का माल बंटोरा। वहीं, पिपलोद में मंदिर के अंदर रखी दान पेटी चोर उठाकर ले गए।
छैगांव माखन पुलिस के अनुसार बरूड़ में रहने वाले सलीम मंसूरी भूसा बेचने का काम करते हैं। मंसूरी ने बताया 4 मई की सुबह 11 बजे मैं काम के सिलसिले में घर से निकला। एक घंटे बाद 12 बजे लौटा तो बाहर का दरवाजे पर ताला लगा था। दरवाजा खोलकर अंदर गया तो अंदर के कमरे के गेट का ताला टूटा हुआ था।
गृहस्थी का सामान फैला मिला। अलमारी में रखे 65 हजार रुपए, 1 जोड़ सोने की झुमकियां, सोने का पेंडिल, कान की बालियां, बच्चे की हाय, एक जोड़ी चांदी की पायजेब सहित करीब ढाई लाख का माल चोरी हो गया। मंसूरी ने चोरी के तरीके के बारे में बताया कि जिस तरह चोरी हुई है। उससे यही लगा कि चोर बाहर के गेट का ताला तोड़ने की बजाए घर की छत पर चढ़े। फिर सीढ़ियों से अंदर आए। बीच के कमरे के दरवाजे पर हमने ताला लगाया था। उसे तोड़ा और फिर चोरी करके उसी रास्ते से भाग गए। अलमारी में आइशर गाड़ी की किस्त व मजदूरों का पेमेंट रखा था।
इधर, मंदिर की दान पेटी चुराई दूसरी ओर, पिपलोद पुलिस के अनुसार भगवानपुरा ग्राम स्थित हनुमान मंदिर की दीवार पर रखी दान पेटी चोरी हो गई। ग्रामीणों की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पेटी में 10 से 12 हजार रुपए थे।
[ad_2]
Source link