[ad_1]
शिव नारायण शर्मा को किट बैग भेंट करते हुए योगेंद्र त्यागी और यूपीसीए के अंपायर आशीष चौधरी
– फोटो : स्वयं
विस्तार
इंग्लैंड दौरे के लिए मूकबधिर क्रिकेटर शिवनारायण शर्मा का चयन मूकबधिर भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ शिवनारायण 6 टी-20 मैच खेलेंगे। 15 जून को भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंचेगी। 18 से 28 जून तक सभी मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम का दिल्ली में एक शिविर भी लगेगा।
अलीगढ़ के मोहल्ला जयगंज स्थित गणेश कूंचा निवासी पिता बिजली मिस्त्री के बेटे शिव नारायण वर्ष 2015 में विश्वकप खेल चुके हैं। इसमें भारतीय टीम विजेता बनी थी। वर्ष 2022 में दुबई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे। दिसंबर 2023 में कतर के दोहा में आयोजित टी-20 मूकबधिर क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम में उनका चयन हुआ था। इसमें भी टीम विजेता बनी थी।
शिवनारायण को इंग्लैंड जाने से पहले खेलने के लिए सामान की जरूरत थी। आईपीएल खिलाड़ी कार्तिक त्यागी के पिता योगेंद्र त्यागी और यूपीसीए के अंपायर आशीष चौधरी ने उनको क्रिकेट एकेडमी हापुड़ में बुलाकर किट बैग भेंट किया। योगेंद्र त्यागी ने कहा कि शिवनारायण के पास जो सामान था, वह बहुत अच्छा नहीं था, अब उनकी जरूरत के अनुसार बेहतरीन क्रिकेट किट दी गई है। शिवनारायण के इंग्लैंड दौरे के लिए चयन पर रिंकू सिंह के कोच मसूदुज्ज्फर अमीनी और शिवनारायण के कोच अजय शर्मा ने खुशी व्यक्त की है।
[ad_2]
Source link