[ad_1]
शाम होते होते बादल छाए और बरसात हुई
भीलवाड़ा शहर में दिन भर से तेज गर्मी और उमस के बाद देर मौसम ने करवट बदल ली और शहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। 15 मिनट की फुहार और ठंडी हवाओं ने उमस और गर्मी से बड़ी राहत दी ।मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में गिरावट आई है। लोगों को दिन
.
कार के शीशे पर बरसात की बूंदे
शाम के बाद रिमझिम-रिमझिम बारिश कुछ मिनट के लिए ही हुई, बारिश के साथ धूप भी खिली रही। उससे पहले हवाओं का दौर चला। जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक हुई। सुबह से ही कड़ी धूप और गर्मी के चलते तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन मौसम परिवर्तन के वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल घिर आए। इसके बाद जिले के शहर सहित कई गांवो बरसात का दौर देखा गया है ।
बरसात के बाद शहर की भीगी सड़क
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में हवाओं का दौर जारी रहेगा साथ ही हल्की बरसात होने की संभावना भी जताई गई है । वेस्टर्न डिस्टबेंस का असर प्रदेश के साथ साथ भीलवाड़ा में भी देखने को मिलेगा । मौसम परिवर्तन और बारिश ने शहरवासियों को राहत मिली और बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। बारिश के वजह से किसानों की खेतों में बोई गई कपास की फसल को फायदा मिल रहा है ।
[ad_2]
Source link