[ad_1]
लेफ्टिनेंट बने उज्जवल डूडी के कंधे पर स्टार लगाते हुए पिता समरसेम डूडी व माता प्रोमिला डूडी।
हरियाणा के सिरसा की खन्ना कॉलोनी में रहने वाले राजस्व विभाग में कानूनगो समरसेन डूडी के बेटे उज्जवल डूडी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। आईएमए देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में उज्ज्वल डूडी के पिता कानूनग
.
बता दें कि उज्जवल डूडी ने 12वीं की परीक्षा डेरा सच्चा सौदा सिरसा के शिक्षण संस्थान शाह सतनाम जी ब्याज स्कूल से साल 2019 में उत्तीर्ण की थी। इसके बाद साल 2019 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में दाखिला लिया। बचपन से ही देश सेवा के लिए सेना में अधिकारी बनने का सपना देखने वाले उज्जवल का चयन साल 2020 में नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में हो गया।
फोटो : आईएमए देहरादून में लेफ्टिनेंट बना उज्ज्वल डूडी अपने अभिभावकों के साथ।
चार साल की ट्रेनिंग के बाद आज आई एम ए देहरादून में पासिंग आउट समारोह का आयोजन हुआ। इंडियन मिलिट्री अकादमी से पास आउट होने के बाद अब उज्जवल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं देगा। उज्ज्वल डूडी के अभिभावक भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए और पुत्र के कंधे पर स्टार लगाए।
[ad_2]
Source link