[ad_1]
मृतक बुद्धन सिंह और किशन उर्फ कृष्ण के फाइल फोटो
हरियाणा के पलवल जिले में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में बच्ची सहित तीन की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर मुकदमे दर्ज कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके परिजनों
.
गदपुरी थाना प्रभारी राजवीर सिंह के अनुसार, सोहना (गुरुग्राम) निवासी बुद्धन सिंह ट्रांसपोर्टर का काम करता था। शुक्रवार को बुद्धन अपने परिवार के साथ वृंदावन दर्शनों के लिए गया था। कार में उसके साथ उसकी बेटी रिंकी, रिंकी की बेटी वीरा, बेटा निखिल, बेटी अंजली, अंजली की बेटी लव्या, भतीजी चंचल व मोनू सवार थे। कार को बुद्धन सिंह स्वंय चला रहा था।
मृतक बुद्धन सिंह का फाइल फोटो।
शनिवार सुबह वृंदावन से बुद्धन परिवार के साथ अपनी कार से वापस लौटते समय जब पलवल-सोहना मार्ग पर स्थित घुघेरा गांव के समीप पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसा होते ही गाड़ी में चीख-पुकार मच गई। हादसे में सभी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
राहगीरों ने सभी सवारियों को कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने बुद्धन सिंह व उसकी धेवती एक वर्षीय लव्या को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
दूसरा हादसा- कार ने मारी टक्कर
वहीं, चांदहट थाना प्रभारी दलवीर सिंह के अनुसार, जिला फतेहपुर (यूपी) स्थित बेरी निवासी रणजीत ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जवां गांव निवासी ओम भट्टा पर काम करता है। उसके साथ जिला अलीगढ़ (यूपी) के हुसेपुर गांव निवासी किशन उर्फ कृष्ण व जिला हाथरस के अमृतपुर गांव निवासी रोहित भी भट्टे पर काम करता है। रोहित व किशन उर्फ कृष्ण के साथ सदरपुर से खाने का सामान लेने के लिए जा रहा था।
रास्ते में तेज रफ्तार से आए कार चालक ने रोहित व किशन उर्फ कृष्ण को सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। उसने ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां किशन उर्फ कृष्ण को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित को दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link