[ad_1]
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के सिरसली निवासी मेनपाल फोगाट को देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर नियुक्ति मिली है। वे सेना में चौथी पीढ़ी के रूप में सेवा देंगे। उनकी इस उपलब्धि से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और
.
बता दे कि सिरसली गांव के मनोज फोगाट के पुत्र मेनपाल फोगाट ने आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में नियुक्त किया गया है। वे भारतीय सेना में देश की सेवा में अपना योगदान देंगे। मेनपाल फोगाट के चाचा बलजीत फाोगाट व उनकी माता सुशीला देवी ने आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में भाग लेकर मेनपाल फाोगाट काे बैज लगाया।
मेनपाल फाोगाट शुरुआत से शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी विद्यार्थी रहा है और तीन वर्ष पूर्व परीक्षा पास कर ट्रेनिंग शुरू की थी। मेनपाल फाोगाट में देश सेवा का जज्बा बचपन से ही कूट कूट कर भरा हुआ है। उनके चाचा बलजीत फोगाट ने 4 गार्डस राजपूत से सेवानिवृत हुए हैं। उनके दादा रतिराम फोगाट आर्मी मेडिकल में देश सेवा कर चुके हैं।
दादा दयानंद फोगाट राज राइफल में 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपना योगदान दे चुके हैं। इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। उनकी नियुक्ति पर मनोज फोगाट, पूर्व सरपंच अजीत सिंह, राजकुमार, धर्मचंद, पूर्व सरपंच दरिया सिंह, दीवान सिंह, भीम सिंह, एसडीएम मनोज दलाल, सत्यवीर नेहरा, डा. संदीप, अनीता, भरपाई, सुरजकौर, आनंद, चन्द्र पाल पंच, नवीन पंच, नरेन्द्र आदि ने बधाई दी है।
[ad_2]
Source link