[ad_1]
सूने मकान में चोरी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जंक्शन थाना पुलिस ने करीब 5 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।
मानसा कॉलोनी में सूने पड़े मकान में घुसकर नकदी-जेवरातों के अलावा एलसीडी, बर्तन, कपड़ों सहित घरेलू सामान चुराने के मामले का खुलासा करते हुए जंक्शन थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक को धर दबोचा। आरोपी ने सूने मकान में दिन और रात में कर बार चोरी की।
.
जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया- गीता रानी (40) पत्नी कृष्ण कुमार निवासी मकान नम्बर 34, मानसा कॉलोनी, नजदीक शंकर कॉलोनी, जंक्शन ने 4 जून को मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- 28 मई को वह अपने मकान को ताला लगाकर किसी काम से तलवाड़ा झील चली गई। पीछे से कोई व्यक्ति मकान में घुसकर अलमारी में रखे 68 हजार रुपए, गुल्लक में रखे करीब 10 हजार रुपए, एक डायमण्ड का लॉकेट, एक गैस सिलेंडर टंकी, एक मिक्सर ज्यूसर, एक एलसीडी, कूकर, सब्जी काटने वाले दो कटर, स्टील के बर्तन, 8-9 नग कोट पेंट, ब्लेजर, करीब 15 जोड़ी पेन्ट-शर्ट, जूते, दो जोड़ी चप्पल, 2-3 नग बैड शीट, मेकअप कीट, दो कीपेड मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया।
पीजी चलाने वाले उसके भाई रमेश वर्मा ने तीन जून को उसका मकान सम्भाला तो मकान के गेट खुले होने पर उसे सूचना दी। इस पर वह अपने मकान में सार-सम्भाल की तो देखा कि कमरे एवं रसोई के गेट के ताले टूटे हुए थे। कमरे में पड़ी अलमारी के लॉक टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा हुआ था। मकान में लगे दो सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे। नकदी-जेवरात व अन्य सामान गायब था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो फुटेज में 1 जून से 3 जून तक दिन और रात्रि में एक व्यक्ति उसके मकान में घुसकर चोरी करते हुए दिखाई दिया। थाना प्रभारी बिश्नोई के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई शिवनारायण के सुपुर्द की।
चोरी, नकबजनी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मानवीय आसूचना, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार वारदात को ट्रैस आउट करते हुए शनिवार को आरोपी कृष्ण (27) पुत्र महावीर भाट निवासी वार्ड 56, सुरेशिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा गैस सिलेंडर, ज्यूसर, एलसीडी, कूकर, कपड़े, मोबाइल फोन, नकदी व डायमंड हार आदि की बरामदगी की। बरामद चोरीशुदा सामान की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपए है।
थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी से थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों की वारदातों के सबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस टीम में एएसआई शिवनारायण, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और कॉन्स्टेबल बलदेव शामिल रहे। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और कॉन्स्टेबल बलदेव की विशेष भूमिका रही।
[ad_2]
Source link