[ad_1]
सिरसा में रोष मार्च निकालते हुए किसान।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद एवं एक्टर्स कंगना रनोट को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर पर हुई कार्रवाई को लेकर किसानों में रोष है। हरियाणा के सिरसा में शनिवार दोपहर को किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (एकता) के बैनर तले
.
किसान संगठन भारतीय किसान एकता के अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि अभी तक थप्पड़ मारने संबंधी कोई बात सामने नहीं आई है। कुलविंदर कौर पिछले 16 वर्षों से सीआईएसएफ तैनात है और पिछले ढाई वर्षों से चंडीगढ़ एयरपोर्ट में ड्यूटी कर रही है। इस अवधि में कुलविंदर कौर के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं आई। कुलविंदर कौर ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रही है, जबकि अभिनेत्री एवं बीजेपी की नवनियुक्त सांसद कंगना का विवादों से पुराना नाता है।
सिरसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखविंदर सिंह
उन्होंने कहा कि कंगना ने आंदोलनकारी किसानों के संबंध में कई बाद विवादित टिप्पणी की। लखविंदर सिंह का कहना है कि घटनाक्रम के बाद बिना जांच किए ही कुलविंदर कौर को सस्पेंड करना ठीक नहीं है। कुलविंदर कौर किसान परिवार की बेटी है। उसके साथ किसी प्रकार के बेइन्साफी हुई तो देश का किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
वहीं,सोशल मीडिया में कुलविंदर कौर पर विवादित टिप्पणी करने वाले सिरसा जिला निवासी एक युवक के खिलाफ किसान संगठन संगठन भारतीय किसान एकता ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। किसान नेता लखविंदर सिंह का कहना है कि उक्त युवक द्वारा की गई विवादित टिप्पणी की किसान संगठन कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
[ad_2]
Source link