[ad_1]
जिले के प्रसिद्ध धजरई हनुमान मंदिर में 6 से 12 जून तक साकेत महोत्सव चल रहा है। वृंदावन धाम के धीर समीर आश्रम के महंत मदन मोहन दास महाराज श्रीमद् भागवत कथा सुना रहे हैं। शनिवार रात महाराज ने कथा में भगवान के 24 अवतारों के प्रसंग का वर्णन किया।
.
महंत मदनमोहन दास महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक जीव संसार के सुखों का त्याग नहीं करेगा। तब तक भगवान की कृपालुता का अनुभव नहीं कर सकता।
जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि धर्म और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए यदि मनुष्य को अपने प्राणों का बलिदान भी देना पड़े, तो यह किसी भक्ति और श्रद्धा से कम नहीं है। क्योंकि यदि धर्म और संस्कृति नहीं रही, तो ऐसा जीवन जीने का क्या लाभ।
कलयुग में भागवत श्री हरि का रूप
महंत मदन मोहन दास महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा साक्षात श्रीहरि का स्वरूप है। इस कथा को सुनने के लिए देवी-देवता भी तरसते हैं। मानव प्राणी को यह कथा सहज प्राप्त हो जाती है। क्योंकि यदि भगवान किसी से सर्वाधिक स्नेह करते हैं, तो वह मानव रूपी अपने भक्तों को करते हैंं। मानव जीवन तभी धन्य होता है, जब वह कथा स्मरण का लाभ प्राप्त कर लेता है। सत्संग और कथा के माध्यम से मनुष्य भगवान की शरण में पहुंचता है।
13 जून को होगा विशाल भंडारा
धजरई हनुमान मंदिर के महंत बुंदेलखंड पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज ने बताया कि भंडारा सम्राट त्यागी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हर साल साकेत महोत्सव का आयोजन होता है। इस बार 6 से 12 जून तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। 13 जून को सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर परिसर में भंडारा चलेगा।
[ad_2]
Source link