[ad_1]
चित्तौड़गढ़ में देर रात तेज बारिश हुई। देर रात को अचानक मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी और बारिश होने लगी।
चित्तौड़गढ़ में देर रात तेज बारिश हुई। शाम को मौसम में बदलाव शुरू हो गया था। शाम को तेज हवाएं चलने लगी। फिर देर रात को अचानक मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी और बारिश होने लगी। इससे, न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री की कमी आ गई। चित्तौड़गढ़ में 9
.
राजस्थान में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश और आंधी का असर देखा जा रहा है। चित्तौड़गढ़ में भी इसका असर देखा गया है। शुक्रवार शाम से ही तेज हवाएं चलने लगी और बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन रात के करीब 10.45 बजे मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश होने लगी, जो देर रात तक जारी रही। जहां अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री की कमी आ गई। अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है।
11 जून तक रह सकता है असर
चित्तौड़गढ़ शहर में 9 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में यह बदलाव जारी रहेगा। 11 जून तक इसका असर चित्तौड़गढ़ में भी रहेगा। मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ साथ बारिश भी होगी। इसके अलावा तेज हवाओं का असर देखा जा सकता है। तापमान में भी कमी आयेगी। इसके बाद मौसम शुष्क और साफ रहेगा।
[ad_2]
Source link