[ad_1]
अजमेर जिले की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में गत डेढ़ माह से फरार चल रहे जिले के टॉप-10 में शामिल वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने 1 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। जां
.
ये था मामला
मामले के अनुसार गत 24 अप्रेल को एक नाबालिगा ने सदर थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि वह गत 19 अप्रेल को गांव में थी। इसी समय आरोपी सजंय ने एक युवक को उसे बाघसुरी लाने के लिए भेजा। जिस पर वह उक्त युवक के साथ बाघसुरी आ गई। इसके बाद आरोपी संजय उसके पास आया और उसे बहाने से अपने घर ले गया और उसके साथ अश्लील करने लगा।
जिस पर उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित नाबालिग ने ये भी आरोप लगाया था कि आरोपी ने गाड़ी में से पेट्रोल निकाल कर उसे जलाने की कोशिश कर धमकी दी थी कि यदि किसी को बताया तो वह उसे व परिवार को जान से मार देगा। जिस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के बाद आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन आरोपी फरार हो गया।
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला के सुपरविजन में थाना प्रभारी सहाय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश हेतु कई स्थानों पर दबिश देते हुए तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र की सूचना पर फरार व ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली।
(इनपुट- सुधीर मित्तल, रियाज नसीराबाद)
[ad_2]
Source link