अजित सिंह
बिल्ली रेलवे फाटक का जाम बना राहगीरों के लिए आफत, सभी परेशान।
अतिव्यस्त मार्ग होने के कारण ,घंटो जनता-जनार्दन होती परेशान।
सोनभद्र, ओबरा। बिल्ली डाला रेलवे क्रॉसिंग की रेलवे लाइन चोपन, सलईबनवां ,ओबरा डैम रेलवे-स्टेशन होते हुए, चार प्रदेशों को ट्रेन जाती है। ओबरा डैम जाने वाली रेलवे लाइन कोयला खनिज लदी मालगाडी ट्रेन आवागमन के कारण व्यस्त रहती है।हर घंटे पर मालगाड़ी, सवारी गाड़ी गुजरने के कारण बिल्ली डाला रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से लोग परेशान होते समय नष्ट करते,सरकार को कोसते रहते हैं
रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगना आम बात हो गई है। दिन में कई बार जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा ओवरब्रिज बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों से मांग की गई,लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अब तक ओवरब्रिज का निर्माण न होने से इस मार्ग में अक्सर ही जाम की स्थिति बनी रहती है। ज्ञातव्य है कि यह रेलवे लाइन चार प्रदेशों से जुड़ाव है,ट्रेनों की संख्या अधिक होने के कारण रेलवे क्रॉसिंग बंद रहती है, जिससे ओबरा-डाला मार्ग पर क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। वहीं वाहन चालकों की ओर से पहले निकलने के प्रयास में आड़े-तिरछे वाहन फंसने के कारण स्थिति और भी भयावह हो जाती है। जाम के कारण लोगों को घंटों समय बर्बाद करना पड़ा। वहीं तेज धूप व उमस भारी गर्मी में जाम में फंसे लोग पसीना-पसीना हो जाते है। रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या आम हो गई है।कई बार यहां पर ओवरब्रिज बनवाए जाने को लेकर विभागीय उदासीनता के कारण अब तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी है।
रेलवे फाटक पर जाम की समस्या आम हो गई है।अक्सर लगने वाले जाम में फंसकर लोग परेशान होते हैं। लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर भी ओवरब्रिज निर्माण नहीं हो रहा है। आए दिन
नगर के स्कूलों में फाटक पार के गांवों और नगर से रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं आते हैं, लेकिन फाटक उनकी पढ़ाई में रुकावट बना है। फाटक के बंद होने के कारण छात्र-छात्राएं समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते।दूसरी ओर फाटक बंद होने से व्यापारियों तथा कामगारों को परेशानी होती है। कभी-कभार मरीजों की एंबुलेंस जाम में फंस जाती हैं। कई मौकों पर गंभीर रोगियों की जान पर बन आती है।क्षेत्रवासी कर रहे ओवर ब्रिज की मांग रेल विभाग की उदासीनता के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली रेलवे लाइन से गुजरने वाले यात्रियों के लिए सिरदर्द बन गई है। और
रात में रेलवे क्रॉसिंग एक तरफ लाइट है और डाला की तरफ लाइट की व्यवस्था न होने पर अंधेरा छाया रहता है। जिससे क्षेत्र वासियों को डर का भय बना रहता है। यह भी बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है ।लाइट न होने पर चोरी चुनौती का भय माहौल बना हुआ है