मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सिरसाई गांव निवासी दीपक कुमार जायसवाल ने धोखाधड़ी के मामले में सीडस एंड फर्टिलाइजर कंपनी के प्रबंधक समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिरसाई गांव निवासी दीपक कुमार जायसवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उससे अलग अलग समय में दो तीन किस्तों में दो लाख 52 हजार रुपये सीडस एंड बायो फर्टिलाइजर ब्रांच आफिस गोमती नगर लखनऊ के प्रबंधक ने ले लिया है। रुपये लेकर धोखाधड़ी कर अब रुपये वापस नहीं कर रहा है। जब इसकी शिकायत संबंधित थाने में की तो टाल मटोल किया जा रहा था
तब उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायलय के आदेश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पीड़ित दीपक कुमार जायसवाल की तहरीर पर शक्तिमान सीडस एंड बायो फर्टिलाइजर ब्रांच आफिस लेख गोमती नगर लखनऊ के प्रबंधक अजय प्रजापति निवासी ग्राम फरदापुर ब्लाक सुरसा थाना हरदोई जिला हरदोई, रुद्र प्रताप अतुल सिंह तथा पिकअप स्वामी राहुल पाल निवासी लखनऊ के विरुद्ध धारा 406, 419, 420 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।