[ad_1]
आगर जिला हॉस्पिटल के बाहर कई वर्षों से हो रहे अतिक्रमण पर अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में प्रशासन ने कार्रवाई की थी। इसके बाद से अभी तक यहां अतिक्रमण पर अंकुश लगा हुआ था। लेकिन 4 जून को लोकसभा निर्वाचन के परिणाम आने के बाद अब एक बार फिर से यहां अस्थाई
.
गुरुवार को शासकीय जमीन पर अस्थायी अतिक्रमण कर लोग गुमटी रख अपना व्यवसाय करने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी अतिक्रमण को लेकर लम्बे समय तक शिकायत कि गई थी। इसके बाद प्रशासन कि अनदेखी के चलते अब फिर से अतिक्रमण होने लगा है।
अतिक्रमण से मार्ग पर मरीजों को लाने ले जाने वाली एम्बुलेंस और अन्य वाहनों को फिर से परेशानी हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए नए सिरे से कार्रवाई करने की मांग की।
तहसीलदार बोले- एक बार फिर करेंगे कार्रवाई
इस मामले में आगर तहसीलदार आलोक वर्मा ने बताया कि हम यहां से पहले भी 3 बार अतिक्रमण हटा चुके हैं। आपसे फिर अतिक्रमण हाेने जानकारी मिली है, प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई कि जाएगी।
[ad_2]
Source link