[ad_1]
जयपुर में देवर के अपनी भाभी और भतीजे-भतीजी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के मामले में सामने आया है कि आरोपी ने एक दिन पहले ही हत्या का मन बना लिया था। प्रॉपर्टी विवाद में आरोपी ने रिश्तेदारों को एक दिन पहले ही कॉल कर कह दिया था कि कल शाम तक आ जाओ। नह
.
चेतावनी देने के बाद भी रिश्तेदारों के नहीं पहुंचने पर प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया। पहले भाभी पर हमला किया। फिर भतीजे का पेट काट डाला। भतीजी चिल्लाने लगी तो उसका भी गला काट दिया। मामले में गुरुवार को झोटवाड़ा थाना पुलिस ने मरने वाले भतीजे-भतीजी और चाचा का SMS हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हर एंगल को लेकर मामले की जांच कर रही है।
DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- लक्ष्मी नगर निवारू रोड स्थित नंद गांव में हुए डबल मर्डर और सुसाइड में प्रॉपर्टी विवाद होना सामने है। पिछले काफी समय से प्रॉपर्टी को लेकर आरोपी रघुवीर और उसके बड़े भाई लक्ष्मण सिंह में विवाद चल रहा था। दरअसल, दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लक्ष्मण सिंह अपनी पत्नी शकुंतला, बेटी देव्यांशी (12) व 9 महीने के बेटे सूर्य प्रकाश के साथ रहता था। उसी मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रघुवीर सिंह और उसकी मां माया कंवर रहते थे। मकान के पास ही लक्ष्मण-रघुवीर का खाली प्लॉट भी पड़ा हुआ है। लक्ष्मण सिंह का कहना था कि खाली प्लॉट रघुवीर ले ले। वहीं, रघुवीर का कहना था जो बना हुआ हिस्सा है। उसे ही बांटा जाए। इसी को लेकर दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी का विवाद था।
आरोपी रघुवीर को रील बनाना का शौक था। उसने भतीजी के साथ कई रील्स बना रखी थीं।
रिश्तेदारों को किया कॉल कर धमकाया
अमित कुमार ने बताया- पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा था। करीब दो साल पहले आरोपी रघुवीर सिंह की पत्नी भी उसको छोड़कर पीहर चली गई थी। पत्नी के छोड़कर जाने और बेरोजगारी के चलते वह परेशान रहता था। प्रॉपर्टी बंटवारा करने के लिए हफ्तेभर में रिश्तेदारों को कॉल कर रहा था। मंगलवार शाम को हत्यारे रघुवीर सिंह ने अपने तीन-चार रिश्तेदारों को कॉल किया था। रिश्तेदारों को कॉल कर एक ही बात बोली- कल शाम तक आ जाओ। नहीं तो बुरी खबर सुनकर जाओगे। रोते हुए जाओगे।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
अमित कुमार ने बताया- आरोपी का बड़ा भाई लक्ष्मण सिंह वैशाली नगर चित्रकूट स्थित ऑफिस में अकाउंटेट की जॉब करता है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे वह बाइक से ऑफिस चला गया था। उनकी मां माया कंवर भी अपने पीहर महुआ (दौसा) चली गई। घर पर लक्ष्मण सिंह की पत्नी शकुंतला, बेटी देव्यांशी और बेटा सूर्य प्रकाश थे। बेरोजगार होने के कारण रघुवीर सिंह भी घर पर ही था। शाम को रघुवीर सिंह किसी काम से बाहर चला गया। देर शाम करीब 7:30 बजे रघुवीर सिंह बाइक लेकर वापस लौटा। घर लौटते ही घर पर मौजूद भाभी शकुंतला से झगड़ा करने लगा। घर से झगड़े की जोर-जोर से आवाज सुनकर पड़ोसी ने लक्ष्मण सिंह को कॉल किया। कॉल कर बताया कि घर पर लड़ाई-झगड़ा हो रहा है, आकर समझालो।
लक्ष्मी नगर निवारू रोड नंद गांव स्थित घर। जहां हत्या की गई।
चाकू से गोदकर भाग निकला
अमित कुमार ने बताया- झगड़े के बीच रघुवीर सिंह ने चाकू से भाभी शकुंतला पर हमला कर दिया। उसके गले के पास चाकू से दो-तीन वार किए। बचने के लिए शकुंतला ने रघुवीर को धक्का देकर दूर किया। इसी दौरान रघुवीर ने बेड पर लेटे 9 महीने के भतीजे सूर्य प्रकाश के पेट को चाकू से काट डाला। भाभी शकुंतला पर चाकू से दोबारा हमला करने भागा। ये देखकर भतीजी चिल्लाते हुए मदद मांगने के लिए बाहर भागी। चिल्लाते हुए दोबारा घर के अंदर आई। भतीजी दिव्यांशी को चिल्लाते हुई देखकर चाचा रघुवीर सिंह ने गले को चाकू से रेत दिया। भाभी शकुंतला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। भाभी और भतीजे-भतीजी को लहूलुहान हालत में पड़े देखकर रघुवीर सिंह घर से निकल गया।
खून से लथपथ पत्नी ने खोला गेट
अमित कुमार ने बताया- इसके बाद लक्ष्मण सिंह घर आया। घर का गेट अंदर से बंद था। खिड़की से अंदर देखने पर पत्नी शकुंतला और दोनों बच्चे खून से लथपथ पड़े हुए दिखाई दिए। पति लक्ष्मण सिंह ने रोते हुए पत्नी को आवाज लगाकर बुलाया। जैसे-तैसे बेसुध हालत में पत्नी शकुंतला ने गेट खोला। घर के अंदर जाने पर कमरों में खून ही खून हो रहा था। बेटी-बेटा खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़े थे। कुछ ही देर में झोटवाड़ा थाना पुलिस ने आकर पत्नी और दोनों बच्चों को SMS हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान बेटी-बेटे को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ने सुसाइड से पहले भी रील बनाई। इसमें सभी को अलविदा कहा।
बाइक खड़ी कर ट्रेन के आगे कूदा
डीसीपी ने बताया- परिवार को चाकू से गोदने के बाद रघुवीर सिंह बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में नाकाबंदी करवाई। रात करीब 11 बजे पुकनकपुरा रेलवे फाटक के पास हत्यारे रघुवीर सिंह ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। उसकी बाइक रेलवे लाइन के पास खड़ी हुई मिली। सुसाइड से पहले रघुवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर रील बनाई। रील में कहा- आज उसका आखिरी दिन है। बाय-बाय हमेशा के लिए।
तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुका था आरोपी
परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि रघुवीर सिंह नशे का आदी था। सनकी किस्म का था। पिछले करीब 2 साल में रघुवीर सिंह तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुका था। पहली बार रघुवीर ने सुसाइड के लिए अपने हाथ की नसें काट ली थी। दूसरी बार छत से नीचे कूद गया था। इसमें उसका पैर फेक्चर हो गया था। उसके बाद उसने तीसरी सुसाइड की भी कोशिश की थई। माना जा रहा है कि प्रॉपर्टी बटवारे को लेकर रिश्तेदारों को डराने के लिए उसने ऐसा किया होगा।
भाभी और भतीजे-भतीजी पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी मौके से भागा और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
मां को बच्चों की मौत से रखा दूर
घायल शकुंतला के भाई रणवीर सिंह ने बताया- SMS हॉस्पिटल में भर्ती घायल शकुंतला का इलाज चल रहा है। शकुंतला के होश में आने पर उसने सबसे पहले बच्चों के बारे में पूछा। नाजुक स्थिति को देखकर शकुंतला को सब ठीक होने की कहकर शांत करवाया। डर है कि दोनों बच्चों की मौत के बारे में बताने पर शकुंतला को क्या होगा। इसके चलते ही दोनों बच्चों की मौत की जानकारी से शकुंतला को नहीं बताया है।
डीसीपी अमित ने फेसबुक पर लिखा- ये कलियुग है
घटना के बाद डीसीबी अमित ने फेसबुक पर लिखा- प्लॉट और मामूली कहासुनी में रघुवीर ने अपने भीतर के शैतान की हैवानियत से सब बर्बाद कर दिया। घटना के बाद उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। उस निर्मम वारदात उसने पूरे होश में की। लेकिन ख़ुद की जान देने से पहले शराब पी, पटरियों पर बोतल पड़ी थी। फिर आत्महत्या कर ली। अक्सर उल्टा होता है, व्यक्ति नशे में इतनी हैवानियत करता है और होश में आते हीआत्महत्या करता है।
ये कलियुग है, ठीक उल्टा हुआ।
रघुवीर की मां ने अपने दोनों बेटों का नाम रामायण से प्रभावित होकर रघुवीर (राम) और लक्ष्मण रखा।
ये कलियुग है- रघुवीर ने लक्ष्मण के परिवार की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें
जयपुर में प्रॉपर्टी विवाद में भतीजे-भतीजी की हत्या:भाभी को भी चाकू से गोदा, हत्यारे चाचा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर दी जान
जयपुर में प्रॉपर्टी के विवाद में देवर ने अपनी भाभी और भतीजे-भतीजी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमले के बाद आरोपी मौके से भागकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। चाकू से हमले में घायल दोनों मासूमों की मौत हो गई है, जबकि महिला का SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना झोटवाड़ा इलाके की है। (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
Source link