[ad_1]
कार चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय, खंडेल चौराहे के पुल पर मिला पार्सल कुंवारियॉ पुलिस थाने में सुपुर्द किया।
राजसमंद में कार चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले पार्सल को पुलिस थाने में सुपुर्द किया। कुंवारियां पुलिस थाना सर्कल में कांकरोली-भीलवाड़ा फोर लेन पर खंडेल चौराहे की पुलिया पर राहगीर को एक पार्सल मिला।
.
खंडेल चौराहे के पुल पर आमेट निवासी हिम्मत टेलर अपनी कार लेकर गुजर रहा था कि अचानक सड़क पर एक पार्सल मिला। हिम्मत ने अपनी कार को रोककर पार्सल अपनी कार में रखा ओर सीधा कुंवारिया पुलिस थाना पहुंचा।
पुलिस थाने में मौजूद थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा को हिम्मत लाल टेलर ने पार्सल सुपुर्द कर पार्सल को वास्तविक मालिक तक पहुंचाने को कहा। हिम्मत लाल टेलर ने बताया कि वो रेलमगरा व कुंवारिया में अगरबत्ती सप्लाई का काम करता है। वह आज रेलमगरा से कुंवारिया की तरफ लौट रहा था कि उसे खंडेल चौराहे पर पुल पर पार्सल पड़ा मिला। जिसमें प्लास्टिक की सामग्री भरी हुई थी जो थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा को सुपुर्द किया। इसके बाद थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा ने हिम्मत लाल के ईमानदारी का परिचय देने पर उनकी हौसला अफजाई की व अपील की कि पार्सल का वास्तविक मालिक पुलिस थाने पहुंच कर अपना पार्सल प्राप्त करें।
[ad_2]
Source link