[ad_1]
12:36 AM, 04-Jun-2024
गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनी नजर
लोकसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को लोकभवन में पत्रकारों से कहा कि कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिसमें कुछ लोग मतगणना स्थल पर भीड़ जुटाने की अपील कर रहे हैं। ऐेसे तत्वों पर हमारी पैनी नजर है। वहीं अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थलों पर करीब सवा लाख पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
12:01 AM, 04-Jun-2024
UP Election Results Live: यूपी की 80 लोकसभा सीटों के आज आएंगे नतीजे, 851 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए आज मतगणना होगी। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना स्थलों पर हर गतिविधि सीसीटीवी में कैद करने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोग ने लू (हीट वेव) से बचाव के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link