[ad_1]
ग्वालियर में सोमवार शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब व्यापारी विजय गर्ग कृष्णा नगर में अपनी जमीन पर नींव डलवा रहे थे। इसी समय यहां बदमाश भानू गुर्जर अपने साथियों के साथ पहुंचा। उसने 50 लाख रुपए टेरर टैक्स मांगा। जब व्यापारी ने विरोध किया तो उसने व्या
.
घटना गोला का मंदिर कृष्णा नगर की है। घटना की सूचना व्यापारी ने पुलिस को दी है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
ग्वालियर के व्यापारी विजय गर्ग की गोला का मंदिर कृष्णा नगर में जमीन है। यह कॉलोनी ही उन्होंने बसाई है। सोमवार को विजय अपनी जमीन पर नींव खुदवा रहे थे। अभी वह नींव खुदवा रहे थे कि वहां पिंटो पार्क निवासी बदमाश भानू गुर्जर अपने साथियों योगेन्द्र, रामनिवास व गौतम के साथ पहुंचा। पहले तो उसने जमीन पर काम कर रहे मजदूरों से मारपीट कर दी। जिसमें दो मजदूर घायल हो गए हैं। इसके बाद उसने व्यापारी को कहा कि वह यहां काम नहीं करा सकता। यहां भानू का टेरर चलता है और उसकी मर्जी के बिना कोई नींव नहीं खुदवा सकता है। जिस पर व्यापारी ने विरोध किया तो भानू ने उस पर फायर कर दिया। समय रहते व्यापारी नीचे झुक गया तो गोली उसके सीने के पास से निकल गई। इसके बाद बदमाश धमकाते हुए भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने भानू सहित चार लोगों पर टेरर टैक्स मांगने व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
एक कहानी यह भी, नहीं चली गोली
कुछ स्थानीय लोगों ने ऐसी खबर दी है कि घटना स्थल पर सिर्फ मारपीट हुई है, लेकिन गोली नहीं चली है। आसपास रहने वाले लोगों ने गोली की आवाज तक नहीं सुनी है। पर मारपीट करने वाले भानू गुर्जर की हिस्ट्रीशीट को देखते हुए पुलिस ने तत्काल गोली चलाने पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से 8 से 10 मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link