[ad_1]
बीएचयू में एनसीसी के कैडेट।
– फोटो : बीएचयू
विस्तार
सितंबर-अक्तूबर में बंगलूरू में होने वाले एनसीसी के ऑल इंडिया वायु सैनिक कैंप की तैयारी तेज हो गई है। राष्ट्रीय स्तर की इस स्पर्धा का टिकट हासिल करने के लिए इंटर ग्रुप कंपटीशन (आईजीसी) का चैनल तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती मानी जाती है। इसके लिए बीएचयू स्थित 7 यूपी एयर एनसीसी स्क्वॉड्रन के 180 कैडेट्स को कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अगस्त में बीएचयू में आयोजित होने वाले आईजीसी में प्रदेश की सभी चार यूनिट के 25-25 कैडेट भाग लेंगे। इनमें से सबसे अच्छे 38 सबसे अच्छे कैडेट को चुनकर ऑल इंडिया वायु सैनिक कैंप के लिए बंगलूरू भेजा जाएगा। ऑल इंडिया वायु सैनिक कैंप में देशभर के सभी 17 एनसीसी निदेशालयों से कैडेट भाग लेते हैं। इस दौरान परेड से लेकर डि्रल, फायरिंग, टेंट पिचिंग, फ्लाइंग, एयरो मॉडलिंग और हेल्थ एंड हाइजीन की कसौटी पर उन्हें परखा जाता है। इसमें सबसे अच्छे कैडेटों को चुनकर पुरस्कृत किया जाता है।
[ad_2]
Source link