[ad_1]
ऑपरेशन नंदी अभियान के तहत डीएसपी गिर्राज मीणा के नेतृत्व में 50 पुलिस कर्मियों ने शनिवार की रात 1 से सुबह 8 बजे तक चार गांवों में अभियान चलाकर दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कनवाडी के जंगल में डबल मर्डर सहित 14 मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश हासम उर्
.
थानाधिकारी बने सिंह व डीएसटी प्रभारी सुल्तान सिंह ने जवाब में 14 राउंड फायरिंग की। जिसमें हरियाणा थाना हथीन गुराकसर निवासी जिलसा खान पुत्र वाहिद खान दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। सात लोगों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का भरतपुर अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस ने दस जिंदा और पांच मरी हुई गायों को ट्रक से बरामद किया है। रविवार की सुबह पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा के नेतृत्व में पहाड़ी, गोपालगढ, कैथवाड़ा, जुरहरा थाना और डीएसटी की स्पेशल टीम द्वारा गो तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गांव पथराली, भोलावास, पहाड़ी, घाटमीका ओर कनवाड़ी गांव में दबिश दी।
जिसमें पुलिस ने गोतस्करी का आरोपी घाटमीका निवासी मन्नान, आजाद, समीम, भोलावास निवासी शकील कुरैशी, गोपालगढ पथराली निवासी असलम, मुफीद, मुवीन, ईसव मेव को गिरफ्तार किया। पुलिस से गोतस्करों की हुई मुठभेड़ में हरियाणा थाना हथीन गुराकसर निवासी जिलसा खान पुत्र वाहिद घायल हो गया। जिसको पुलिस ने पहाड़ी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कराया और चिकित्सकों ने भरतपुर को रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक से 10 जिंदा गोवंश और 5 मरी गायों को बरामद किया है। वर्जन……
50 जवानो ने पांच गांवों में आठ घंटा दी दबिश, पुलिस की गाड़ी के शीशे और खिड़की में लगी गोली, डीएसटी प्रभारी बाल बाल बचे
“गौ तस्करों में पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की जवाबी फायरिंग में एक गौ तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने अभियान चलाकर दस लोगों को गिरफ्तार किया है। गौ तस्करों के विरुद्ध आपरेशन नंदी लगातार जारी रहेगा।”
– राजेश मीणा एसपी डीग
[ad_2]
Source link