[ad_1]
जयपुर25 मिनट पहलेलेखक: उपेंद्र शर्मा
- कॉपी लिंक
4 जून यानी कल लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा। जैसे-जैसे काउंटिंग का समय नजदीक आ रहा है नेताओं और उनके समर्थकों की धड़कनें तेज हो रही हैं। सभी पहले ही जान लेना चाहते हैं कि देश में किसकी सरकार बनेगी और राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
इन दो अहम सवालों के जवाब के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक ज्योतिषियों से संपर्क कर रहे हैं। साथ ही ज्योतिष के जानकार ‘सरकार किसकी बनेगी’ को लेकर अपने-अपने गणित और अनुमान के आधार पर दावे कर रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
सबसे पहले अलग-अलग एग्जिट पोल के अनुमान जान लेते हैं….
ज्योतिषी बोले- मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम
दैनिक भास्कर ने राजस्थान के कुछ प्रतिष्ठित ज्योतिषियों से बात की। सभी एक बात पर सहमत थे कि पीएम नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में कोई बाधा नहीं है।
किसी भी ज्याेतिषी ने कांग्रेस या इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी नहीं की है।
हां, इनमें से अधिकांश का कहना है कि राजस्थान में भाजपा 25 में से 22-23 सीटों तक जीत हासिल करेगी। पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह इस बार 25 में से 25 सीटें नहीं जीत पाएगी।
मोदी की कुंडली में जीत का योग : गौड़
राज्य व केन्द्र सरकार के कई पुरस्कारों से सम्मानित ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ (जयपुर) का कहना है कि नरेन्द्र मोदी निश्चित ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
गौड़ ने कहा- केन्द्र में सरकार बनाने के लिए 273 सीटों का स्पष्ट बहुमत चाहिए होता है। भाजपा को 276 से 300 के बीच सीटें मिलने का स्पष्ट अनुमान है।
नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वृश्चिक लग्न और अनुराधा नक्षत्र में हुआ था। उनकी कुंडली में महालक्ष्मी योग और चंद्रमा, बृहस्पति केंद्र में बैठने से गजकेसरी योग कुल दीपक उत्तम राज्य योग बन रहा है।
जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यह सब योग होते हैं, वो अपराजित होता है। ऐसे में ज्योतिष विज्ञान के अनुसार मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
इस बार राजस्थान में खुलेगा कांग्रेस का खाता : विनोद शास्त्री
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर (ज्योतिष) विनोद शास्त्री का कहना है कि भाजपा या उसके सहयोगी (एनडीए) 400 सीटें पार नहीं कर सकेंगे। इतना जरूर तय है कि केन्द्र में सरकार भाजपा की ही बनेगी।
भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है। नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन वर्ष 2025 के मध्य से भाजपा को चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
प्रो. शास्त्री का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस लगातार दो बार से सभी 25 सीटें हार रही थीं, लेकिन इस बार उसका खाता अवश्य खुलेगा। भाजपा को करीब 20 से 23 सीटों पर जीत मिलने की प्रबल संभावना देखी जा रही है।
भाजपा की 303 से ज्यादा सीटें आएंगी : पं. महावीर शास्त्री
अंक गणित और कृष्णमूर्ति पद्दति विशेषज्ञ पं. महावीर शास्त्री (देवगांव-अजमेर) का कहना है कि नरेंद्र मोदी की कुंडली में रुच्चक योग है।
ऐसा व्यक्ति जितने भी चुनाव लड़ता है, उनमें से किसी में भी उसकी पराजय नहीं होती है। यही कारण है कि मोदी अक्टूबर 2001 से लगातार विधायक और मुख्यमंत्री और फिर सांसद और प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हैं।
शास्त्री आगे कहते हैं कि राजस्थान में 25 सीटों में से 2-3 सीटों को छोड़कर करीब 22-23 सीटों पर भाजपा की जीत तय है। एक बार सीटों का परिणाम आने के बाद राजस्थान के राजनीतिक हालात कैसे रहेंगे के बारे में सटीक भविष्यवाणी की जा सकेगी।
दावा : एनडीए 400 सीटें पार करेगा
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में ज्योतिष पर शोध कर रहे पं. दिनेश शास्त्री का कहना है कि इंडिया गठबंधन की राशि वृष है। इसके दो ग्रह अस्त हैं।
इसका स्वामी शुक्र जो वैभव दिला सकता है, लेकिन वो भी अस्त है। ऐसे में इंडिया गठबंधन को वैभव (जीत) मिल ही नहीं सकती।
दूसरी ओर एनडीए की राशि वृश्चिक है जो इस समय खासकर 4 जून को बलवान परिणाम देने वाली है। एनडीए भाजपा के नेतृत्व में स्पष्ट रूप से 400 सीटें पार करेगा।
यही वृश्चिक राशि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी है। ऐसे में स्पष्ट तौर पर चुनाव परिणाम उनके पक्ष में ही रहेंगे।
राजस्थान में भाजपा को होगा नुकसान : डॉ. आलोक व्यास
फलित ज्योतिष के विशेषज्ञ डॉ. आलोक व्यास (बीकानेर) का कहना है कि नरेंद्र मोदी की कुंडली में पंच महापुरुष योग हैं। इस योग के कारण मोदी राजनीति में सदा आगे और उत्तरोत्तर ही बढ़ेंगे।
उनके पीछे आने, अपदस्थ होने या हार जाने जैसी कोई स्थिति नहीं दिखाई दे रही है। वे तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
कांग्रेस को 5 से 7 सीटों का दावा : डॉ. व्यास का कहना है कि राजस्थान में भाजपा उतनी मजबूत स्थिति में नहीं दिख रही जितनी 2014 या 2019 के चुनावों में थी। भाजपा को इस बार 18-20 सीटों पर जीत मिलेगी। कांग्रेस या अन्य को 5 से 7 सीटों पर जीत मिलने की प्रबल संभावना है।
ज्योतिषियों के गांव कारोई में पहुंचे कई नेता
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक गांव है कारोई। यह जिला मुख्यालय से उदयपुर हाईवे पर करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इस गांव को ज्योतिषियों के गांव के रूप में देश भर में प्रसिद्धि मिली हुई है। रोजाना दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता जैसे दूरस्थ महानगरों से लेकर विभिन्न राज्यों के छोटे कस्बों-शहरों से सैकड़ों लोग इस गांव में पहुंचते हैं।
ऐसा इसलिए है कि यहां बहुत से ज्योतिषियों के परिवार रहते हैं। यहां ज्योतिषीय परामर्श के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सहित राजनीति के कई दिग्गज आ चुके हैं।
चुनावों के दिनों में कारोई गांव विभिन्न राजनेताओं का लगातार आना-जाना होता है। इस बार भी विभिन्न राज्यों से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कई नेता कारोई गांव में आए थे। हालांकि उन्हें परामर्श देने वाले ज्योतिषी गोपनीयता के कारण उनका नाम नहीं बताते हैं।
यहां के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. ओमप्रकाश व्यास ने बताया भाजपा को केन्द्र में 300 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलेगा। नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।
साथ ही राजस्थान में भाजपा 25 में से 23 सीटों पर जीतेगी। कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों के लिए फिलहाल कहीं कोई अच्छी स्थिति बनती हुई नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ें…
कांग्रेस क्यों कर रही 5-7 सीट जीतने का दावा?:वोटिंग प्रतिशत से तय हो जाता है हवा का रुख, पिछले चार चुनावों के आंकड़ों से समझिए
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल यह बता रहे हैं कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस का खाता खुलेगा। जीत का दावा 5-7 सीट पर किया जा रहा है। राजस्थान के वोटिंग पैटर्न को देखें तो आंकड़े एग्जिट पोल के कुछ दावों का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link