[ad_1]
हरियाणा में करनाल के गांव सौदापुर की एक विधवा महिला ने अपने ही देवर पर बंधक बनाने, बेटी को जबरन घर में रखने और मारपीट करने के संगीन आरोप लगाए है। आरोपी देवर ने महिला को वाइपर के साथ मारा पीटा। आरोपी ने पीड़िता और उसकी बेटी को कमरे में बंद कर दिया।
.
पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया और उसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया। बाद में मेडिकल करवाने के बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2019 में हो चुकी पति की मौत
सौदापुर की 48 वर्षीय महिला के पति की मौत 2019 में हो गई थी। उसके पास तीन लड़की है। उसका पति उसकी सबसे बड़ी लड़की को उसके देवर के पास करनाल में छोड़ गया था। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 14 साल से बड़ी लड़की उसके देवर के पास ही रह रही है। करीब 10 दिन पहले उसकी लड़की ने उसके पास कॉल किया और वह अपनी लड़की से मिलने करनाल चली गई और वह अपनी लड़की के पास करीब 10 दिन से रह रही थी। पीड़िता आरोप है जब उसने अपने देवर से कहा कि वह अपनी लड़की को अपने साथ ले जा रही है तो देवर ने लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। उसने धमकी भी दी कि अगर वह लड़की को ले गई तो वह आत्महत्या कर लेगा और सुसाइड नोट में मेरा नाम लिख देगा।
करनाल सिटी थाना के बाहर की फाइल फोटो।
वाइपर के पाइप से की मारपीट
पीड़िता ने बताया कि 1 जून को वह अपनी बेटी के साथ सौदापुर जाने लगी तो आरोपी ने उसका मोबाइल फोन छीपा दिया और वही पर झगड़ा करने लगा। आरोपी ने अपना सिर दीवार में मारा और वाइपर का पाइप निकालकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे मेरे हाथ में फ्रेक्चर भी आ गया। आरोपी ने मुझे व मेरी लड़की को कमरे में ताला लगाकर बंधक बना लिया। मेरी लड़की ने पड़ोसियों को कॉल किया और पूरी कहानी बताई। जिसके बाद पड़ोसियों ने ही पुलिस को कॉल किया और डायल-112 की टीम को मौके पर बुला लिया।
पीड़िता का आरोप है कि उसका देवर उसकी लड़की को जानबूझकर और जबरन अपने पास रखना चाहता है, वह लड़की की शादी भी नहीं होने दे रहा है और जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मेडिकल करवाने के बाद शिकायत पुलिस को की है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सिटी थाना के जांच अधिकारी ईलम सिंह ने बताया कि विधवा महिला ने अपने देवर पर मारपीट करने, बेटी को अपने पास रखने, मां-बेटी को बंधक बनाने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link