[ad_1]
शहर में तीन ऑटो-प्रीपेड बूथ की शुरुआत होने के बाद अब दो और नए प्रीपेड बूथ तैयार किए जा रहे हैं। चारधाम पार्किंग और कालभैरव मंदिर के पास यह प्रीपेड बूथ शुरू किए जाएंगे। दोनों जगह प्रीपेड बूथ का स्ट्रक्चर तैयार करने का काम शुरू हो गया है।
.
जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में पिछले महीने ही तीन प्रीपेड बूथ की शुरुआत की गई थी। ताकि यात्रियों को ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा से सफर करने पर निर्धारित किराया ही देना पड़े। शहर में फिलहाल महाकाल मंदिर के समीप, रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक के सामने और माल गोदाम के समीप प्रीपेड बूथ का संचालन किया जा रहा है।
ट्रैफिक डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया और ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में जल्द ही चारधाम पार्किंग के समीप और कालभैरव मंदिर के पास भी प्रीपेड बूथ शुरू किए जाएंगे। इन्हें तैयार करने का काम किया जा रहा है। स्ट्रक्चर तैयार होने के बाद इन पर निर्धारित रूट और किराये की राशि की सूची चस्पा कर जल्द इनकी शुरुआत की जाएगी।
[ad_2]
Source link