[ad_1]
प्रोडक्ट की रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसा जमा कराते हैं।
विश्वास में लेने के लिए एक, दो बार पीड़ित के खाते में पैसे भी भेजते हैं
.
साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए समय के साथ खुद का भी ट्रेंड बदल लिया है। अब बैंक अधिकारी बनकर आधार कार्ड व अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर आेटीपी पूछने के बजाए घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए साइबर अपराधी टेलीग्राम ऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भी पुलिस आसानी से उन तक नहीं पहुंच सके।
साइबर अपराधी पहले वाट्सएप पर बातचीत शुरू करता है। फिर घर बैठे दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर वीडियो को लाइक व शेयर करने के लिए प्रेरित करता है। जैसे ही लोग उसके झांसे में आते हैं, टेलिग्राम में वीडियो भेजकर शिफ्ट कराता है। विश्वास में लेने के लिए साइबर अपराधी एक, दो या तीन बार पीड़ित के अकाउंट में छोटी- छोटी रकम का ट्रांजेक्शन भी करता है, ताकि बातचीत करने वाले के मन में किसी प्रकार का संदेह उत्पन्न ना हो।
इसके बाद मोटी रकम कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधी या तो अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करा लेता है आैर या फिर पीड़ित के अकाउंट की पूरी जानकारी लेकर खुद उनके अकाउंट से पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है। जब काफी दिनों तक पैसा नहीं मिलता है तो पीड़ित द्वारा पूछे जाने पर वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक व शेयर कराने की बात कही जाती है। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी जब पैसा नहीं मिलता है, तब पीड़ित को समझ में आता है कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
महिलाओं को करता है टारगेट, वाट्सएप कॉल कर बातचीत से करता है शुरुआत
साइबर अपराधी पूरी प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि टेलीग्राम के माध्यम से ठगी करने वाले अपराधी का पहला प्रयास महिलाओं व युवतियों को टारगेट कर झांसे में लेना होता है। हालांकि कई बार महिला समझ कर जिस व्हाट्सऐप नंबर पर संपर्क करता है, उसमें पुरुष से बातचीत होती है। ऐसे में उसे भी एक हद तक झांसे में लेकर ठगने की कोशिश करता है। साइबर अपराधी अक्सर व्हाट्सएप पर ही बातचीत शुरू करता है और फिर उसे टेलीग्राम पर शिफ्ट करा कर प्रलोभन देते हुए ठगी करता है।
3 मामलों से समझिए… टेलीग्राम से कैसे ठगी कर रहे साइबर फ्रॉड
1 अप्रैल 2024 : हजारीबाग में एक निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती को वीडियो लाइक व शेयर करते हुए ट्रेंडिंग बढ़ाने का टास्क दिया। इसके बाद टेलीग्राम पर शिफ्ट कराया आैर अकाउंट की पूरी जानकारी लेकर 2.71 लाख की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होते ही पीड़िता परेशान होकर गोंदा थाना पहुंची आैर प्राथमिकी दर्ज कराई।
16 अप्रैल 2024 : सीआईडी की टीम ने जमशेदपुर से तीन साइबर अपराधियों का गिरफ्तार किया। आसानी से ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर इन लोगों ने एक महिला से 2.88 लाख की ठगी की थी। महिला से टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया और फिर उन्हें गूगल मैप के जरिए लिंक भेज कर होटल की रेटिंग करने का झांसा देकर ठगा।
9 मार्च 2024 : साइबर अपराधी ने सबसे पहले वाट्सएप पर पीड़िता से संपर्क किया आैर इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक कर स्क्रीन शॉट शेयर करने को कहा। इसके बाद टेलीग्राम पर शिफ्ट कराया। फिर अलग-अलग टास्क दिए। कई बार साइबर अपराधियों ने टास्क पूरा करने पर पैसा भी दिया। पूरी तरह विश्वास में लेने के बाद 29.94 लाख की ठगी कर ली। प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने हरियाणा व दिल्ली से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
सीआईडी ने की अपील… ऐसी ठगी से बचने के लिए ये सावधानियां बरतें
किसी भी अनाधिकृत ऐप का इस्तेमाल करने से बचें।
पर्सनल जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें।
वाट्सएप/ टेलीग्राम/ गुगल ऐड द्वारा भेजे जाने वाले पार्ट टाइम जॉब के विज्ञापन लिंक पर क्लिक न करें।
लिंक के माध्यम से किसी वेब पोर्टल या ऐप्लिकेशन पर रजिस्टर्ड न करें।
डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अपने ऐप्लिकेशन के परमिशन को हमेशा चेक करते रहें।
वर्चुअल/ इंटरनेशनल नंबर को तुरंत ब्लॉक करें।
मैसेज भेजकर जब भी कोई जॉब ऑफर करने वाला पैसे की डिमांड करे तो उसे फ्रॉड समझें। कंपनी कभी भी पैसे लेकर जॉब नहीं देती।
किसी भी अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आने पर आेटीपी शेयर ना करें।
दूसरे राज्य के बैंक में रखते हैं ठगी का पैसा, पकड़े जाने पर बरामद नहीं होता
जांच में यह जानकारी मिली है कि टेलीग्राम ऐप से ठगी करने वाले साइबर अपराधी पूरा पैसा दूसरे राज्य में खोले गए बैंक खाते में ट्रांसफर करते हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि झारखंड में ठगी के शिकार हुए लोगों के रुपए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, आेड़िशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात व हरियाणा समेत अन्य राज्य के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। ऐसे में साइबर अपराधियों के पकड़े जाने के बाद भी उससे ठगी का पूरा पैसा बरामद नहीं हो पाता है। दूसरे राज्य में बैंक अकाउंट होने की वजह से पुलिस को भी परेशानी होती है।
टेलीग्राम में इस तरह उलझा कर ठग रहे साइबर फ्रॉड
फिर बदला तरीका… अब टेलीग्राम पर घर बैठे पैसे कमाने का दे रहे लालच
ऑनलाइन जॉब या पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर।{कमीशन का लालच देकर साइबर फ्रॉड अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराते हैं पैसा।{क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर जमा करा लेते हैं पैसा।{टेलीग्राम पर फर्जी ट्रेडिंग चैनल बना दोगुना पैसा कमाने का लालच देते हैं।
[ad_2]
Source link