[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
झारखंड में काउंटिंग की तैयारियां शुरू है। इस बीच BJP का एक प्रतिनिधिमंडल न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव की अगुवाई में चुनाव आयोग पहुंचा। भाजपा ने निर्वाचन आयोग से कॉउंटिंग के समय एजेंटो की सुरक्षा के लिए ज्ञापन दिया। भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की कि कॉउंटिंग के दिन मतगणना स्थल पर जेरनेटर चलता रहना चाहिए ताकि पल भर के लिए भी अंधेरा ना हो।
उठाई ये मांगें
भाजपा ने यह भी कहा कि उसके जितने भी कॉउंटिंग एजेंट, समर्थक, प्रत्याशी कॉउंटिंग स्थल पर रहेंगे उन सबका सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। कॉउंटिंग एजेंटों पर हमला हो सकता है। भाजपा ने यह भी आशंका जताई है कि उपद्रवी तत्व कॉउंटिंग स्थल पर उपद्रव मचा सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि कॉउंटिंग में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जानी चाहिए, उसके बाद EVM की गिनती की जानी चाहिए।
झारखंड में 66.19 फीसदी मतदान
वहीं झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि 7वें चरण में झारखंड में 70.88 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। लोकसभा चुनाव के चारों चरणों में कुल मतदान का प्रतिशत 66.19 प्रतिशत रहा। आंकड़े बतलाते हैं कि 14 लोकसभा क्षेत्रों में से 12 में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया। सातवें चरण में राजमहल में 70.78 प्रतिशत, दुमका में 73.87 प्रतिशत और गोड्डा में 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता आगे
झारखंड में मतदान को लेकर महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा उत्साह दिखाया है। सूबे के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है। पुरुषों ने 13 विधानसभा क्षेत्रों में अधिक मतदान किया है। लोकसभा क्षेत्रों के लिहाज से देखें तो 14 लोकसभा क्षेत्रों में से 12 लोकसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है।
[ad_2]
Source link