[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में खड़ी आरोपी महिला।
फरीदाबाद जिले में अपराध शाखा सेक्टर 30 प्रभारी अश्वनी कुमार की टीम ने हनी ट्रैप के मामले में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
बताया जा रहा है कि पकड़ी गई आरोपी महिला कई लोगों को झूठे केस में फंसा चुकी है। पुलिस इस महिला की तलाश काफी दिनों से कर रही थी।
पुलिस प्रवक्ता ने दी जानकारी
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता कमल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने का काम करता है। शिकायतकर्ता को 2 मई को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आरोपी महिला का फोन आया। जिस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने ऑफिस सेक्टर 85 में आकर मिलेगा।
जिसके बाद आरोपी महिला शिकायतकर्ता के आफिस पर ऑटो में आई और अपना परिचय शिकायतकर्ता को दिया। आरोपी महिला ने कहा कि जो शिकायत मैट्रो हॉस्पिटल के खिलाफ आपने दे रखी है उसे वापस ले लो नही तो आपको मेरा नाम पता है दिशा गौतम है। मैने पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया है और झूठे बलात्कार के मुकदमों में फंसाया है। आरोपी महिला ने बताया कि उसने पलवल में एक पुलिसकर्मी का क्या हाल किया है। वह आज तक अपनी ड्युटी पर नही चढ़ पाया है। उसकी जमीन तक बिकवा दी है, उसको मैने रोड पर लाकर खड़ा कर दिया है।
बड़े अधिकारियों का दिया रोब
आरोपी महिला ने मैट्रो हॉस्पीटल सैक्टर 12 नोएडा सिद्धार्थ जैन के खिलाफ भी एक शिकायत थाना सेक्टर-24 नोएडा में दी थी। उसका भी मैने बहुत बुरा हाल किया है और शिकायतकर्ता से कहा वही हाल अब तेरा होना है या तो मैट्रो हॉस्पीटल के खिलाफ जो शिकायत निपटारा कर ले। आरोपी महिला की और राजेश वशिष्ट जो मैट्रो हॉस्पीटल सैक्टर 16 फरीदाबाद में कर्मचारी है। हम मिलकर तेरा बहुत बुरा हाल कर देंगे। आरोपी महिला और राजेश वशिष्ट की बड़े- बड़े अफसरों से जान- पहचान है और हमारी चंडीगढ़ तक पहुंच है। इसके साथ ही महिला आरोपी शिकायतकर्ता से पैसे की डिमांड करने लगी।
आरोपी महिला दिशा गौतम ने कहा कि मेरे खिलाफ पलवल में हनीट्रैप व कई अन्य मुकदमे दर्ज है जिसमें राजेश वशिष्ट ने आज तक भी गिरफ्तारी नहीं होने दी अब तुम राजेश वशिष्ट के साथ निपटारा कर लो वरना तुम्हें झूठे बलात्कार के केस मे फंसा कर अंदर करवा दुंगी और तुम राजेश और मुझे नहीं जानते तुझे राजेश जान से मार देगा अब तुम शिकायत भी वापस ले लो और मुझे पैसे भी देगो।
3 दिनों की रिमांड पर लिया
शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना खेड़ी पुल में झूठ बलात्कार के आरोप में फसने व से मारने की धमकी इत्यादि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश के दौरान आरोपी महिला को उसके घर सेक्टर 88 आरपीएस सोसाइटी से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को मुकदमे में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
[ad_2]
Source link