अजित सिंह
मातृत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज कहा इस वर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 80% से लेकर 100% तक अंक प्राप्त किया है। छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मान किया जाएगा
ओबरा सोनभद्र: ओबरा छात्र सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन 3 जून -2024 दिन सोमवार को होटल कलश ओबरा में किया जा रहा है।यह कार्यक्रम मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम ओबरा से लेकर जिले में कभी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था इस वर्ष 2024 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल होने वाले छात्र और छात्राओं को जिन्होंने 80% से लेकर 100% तक अंक प्राप्त किया है। उन सभी छात्र-छात्राओं को यह सम्मान हमारे फाउंडेशन के द्वारा दिया जाएगा। इस सम्मान समारोह में ओबरा के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ,मॉडर्न कान्वेंट स्कूल, प्रकाश जीनियस अयान पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा, शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज इन सभी विद्यालयों के छात्र और छात्राएं सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में कुल 151 छात्र और छात्राओं को हमारे फाउंडेशन के द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर 2024 में सभी सफल छात्र और छात्रों का सम्मानित किया जाएगा। वही आपको बता दें कि यह सम्मान समारोह जिले का सबसे बड़ा सम्मान समारोह होगा।