[ad_1]
नई दिल्ली: तमिलनाडु के चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार 2 जून को पूर्व विधायक और एक्टर करुणास को अधिकारियों ने फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया. एक्टर के बैग की जांच के बाद अधिकारी हैरान रह गए. उन्होंने एक्टर का बैग तुरंत कब्जे में लिया और पूछताछ करने लगे. दरअसल, करुणास के बैग से बंदूक की 40 गोलियां बरामद हुईं. अधिकारी फिर जानने में जुट गए कि एक्टर ने अपने बैग में क्यों 40 जिंदा कारतूस रखी हुई थीं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि एक्टर के बैग की जांच करने पर उन्हें दो डिब्बों में 32 कैलीबर की 40 गोलियां बरामद हुईं. जब अधिकारियों ने उनसे इस संबंध में पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उनके पास गोलियां रखने के लिए वैध दस्तावेज हैं. उनके पास हैंडगन है, जिसे उन्होंने अपनी सुरक्षा में रखा हुआ है.
करुणास ने बताया कि इलेक्शन के दौरान जब ‘कोड ऑफ कंडेक्ट’ लागू था, तब उन्होंने नियम का पालन करते हुए डिंडिगुल जिले में स्थित अपने आवास के नजदीक पुलिस थाने में बंदूक जमा करा दी थी. हालांकि, 40 जिंदा कारतूस अनजाने में उनके बैग में छूट गए थे. उन्होंने अपने बयान की पुष्टि के लिए अधिकारियों को पुलिस थाने में जमा बंदूक के दस्तावेज दिखाए.
एक्टिंग के बाद राजनीति में आजमाया हाथ
अधिकारियों ने सभी दस्तावेजों को जांच में सही पाया और उन्हें बताया कि फ्लाइट के अंदर बंदूक की गोलियां ले जाना वर्जित है. उन्होंने विधायक का बैग लौटा दिया और उन्हें लौट जाने के लिए कहा. करुणास के करियर की बात करें, तो उन्होंने विधायक बनने से पहले अपनी पहचान एक्टर, कॉमेडियन, कंपोजर और प्लेबैक सिंगर के तौर पर बनाई थी.
ज्यादातर फिल्मों में निभाए सपोर्टिंग रोल
करुणास ने तमिल सिनेमा की ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं. वे चंद फिल्मों में लीड रोल में भी दिखे थे, जिनमें ‘Dindigul Sarathy’ और ‘Ambasamudram Ambani’ शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पॉप सिंगर और डांसर के तौर पर की थी. उन्होंने तमिल के लोक संगीत पर सबसे ज्यादा काम किया. वे फिर कॉमेडियन के तौर पर फिल्मों में काम करने लगे थे.
Tags: Entertainment news., South cinema News
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 20:49 IST
[ad_2]
Source link