[ad_1]
भिंड जिला अस्पताल में एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवा दिए जाने के बदले पैसा मांगने का आरोप लगाया जा रहा है। इस बार यह आरोप एक्सरे विभाग में तैनात रेडियोलॉजिस्ट पर लगाया जा रहा है। यह पीड़ित ने सिविल सर्जन ऑफिस में शिकायती आवेदन देकर अपनी फरियाद सुनाई है
.
पीड़ित भारत सिंह ग्राम-मौरा थाना पावई का रहने वाला है। पीड़ित का कहना हैकि मारपीट के मामले में वो अपने पिता अहवरन सिंह को लेकर एक जून को जिला अस्पताल में पहुंचा। बीते रोज जब उसने पिता का एक्सरा करना चाहा तो यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने पांच हजार रुपए की मांग की। रुपए न देने पर जांच न कराने की बात कही। इस पर पीड़ित का कहना हैकि इधर उधर घुमाते रहे। जब मैंने संपर्क किया तो उन्होंने साढ़े पांच हजार रुपए लिए और हाथोंहाथ रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जब फरियादी ने पांच हजार रुपए एक्सरे रिपोर्ट कराए जाने के लिए एक्सरे विभाग में तैनात कर्मचारी को दिए है।
पीड़िता का कहना हैकि जब मैंने रिपोर्ट लेने गए तो मुझे रविवार की शाम तक रिपोर्ट नहीं मिल सकी। इस बात की शिकायत पीड़ित द्वारा सिविल सर्जन डॉ आरके मिश्रा से लिखित में की गई। इस पर सिविल सर्जन द्वारा जांच के बाद एक्सन लिए जाने का आश्वासन पीड़ित को दिया। जब इस मामले में दैनिक भास्कर ने सिविल सर्जन डॉ मिश्रा से बातचीत करनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हो सका।
[ad_2]
Source link