[ad_1]
पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर स्थित एक अस्पताल की ऊपर मंजिल पर बने निवास में एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। चंद मिनटों में ही मकान से आग की लपटें उठने लगी। आग से निकले जहरीले धुएं से मकान के अंदर मौजूद महिला चिकित्सक की हालत खराब हो गई।
.
महिला चिकित्सक को गंभीर हालत में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।
ऊपरी मंजिल मे ंरहता है अस्पताल संचालक
नेशनल हाईवे-19 पर शहर की आदर्श कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर स्थित सुखराम अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर अस्पताल संचालक डॉ. सुभाष गोयल परिवार सहित रहते हैं। अस्पताल के चौकीदार रामलाल ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दस बजे अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर कुछ फटने की आवाज आई।
उसी दौरान उसे डॉक्टर ने आवाज लगाकर ऊपर बुलाया। वह ऊपर पहुंचा तो चारों तरफ धुआं फैला हुआ था और एक कमरे में आग की लपटें उठ रहीं थी। कमरे में एसी में आग लगी हुई थी।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
रामलाल ने बताया कि कमरे के जहरीले धुएं से उसका दम घुटने लगा तो वह तुरंत बाहर गया। कमरे में डॉ. सुभाष की पत्नी डॉ. मंजू गोयल बेहोश अवस्था में थी। बड़ी मशक्कत के बाद डॉ. मंजू को कमरे से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत फरीदाबाद के निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
आग लगने से कमरे का सारा सामान जलने लगा और आग की लपटें बाहर तक जाने लगी। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण ज्यादा गर्मी में एसी का कंप्रेसर फटना बताया जा रहा है।
[ad_2]
Source link