[ad_1]
बिजली निगम की टीमों ने 21 जगह बिजली चोरी पकड़ने पर वीसीआर भरकर करीब 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
बिजली निगम की टीम ने बिजली चोरी करने वालों की वीसीआर भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत टीम ने रविवार को शहर के मांगरोल बायपास, भक्ति कुंज, भक्ति सागर, अभिमन्यु विहार, अर्जुन विहार आदि कॉलोनियों ने विजिलेंस जांच की गई। इस दौरान टीमों ने 21 जगह
.
बिजली निगम एक्सईएन नवरतन बैरवा ने बताया- बिजली निगम की ओर से शहर में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत टीमें गठित कर कार्रवाई की जा रही है। एक्सईएन एनआर बैरवा, एईएन अजय सिंह, जेईएन सुनील मेहता, जेईएन हरेंद्र जाटव और कर्मचारियों के साथ अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सर्तकता जांच के लिए पहुंची।
टीमों ने रविवार को शहर के मांगरोल बायपास, भक्ति कुंज, भक्ति सागर, अभिमन्यु विहार, अर्जुन विहार आदि कॉलोनियों में सतर्कता जांच की। जहां कई कनेक्शन धारकों की ओर से भी बिजली चोरी करते किले तो, कई अवैध कनेक्शन धारकों की ओर से आंकड़े और अवैध लाइन बिछाकर बिजली चोरी करते पाए गए है। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध आंकड़े और अवैध केबल आदि जब्त कर वीसीआर भरने की कार्रवाई की गई। टीम की ओर से 21 जगह कार्रवाई करते हुए वीसीआर भरने की कार्रवाई की गई। जिन पर करीब 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
[ad_2]
Source link