[ad_1]
हरियाणा में चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कैथल में भी पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस की ओर से मतगणना वाले दिन मतगणना केंद्र के बाहर रास्तों को वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद किया जाएगा। इसके साथ ही रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे। वहीं, आपात
.
कैथल की एसपी उपासना ने बताया कि लोकसभा चुनाव मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसमें करीब 600 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। बताया कि आरकेएसडी कॉलेज, आरकेएसडी स्कूल व आईजी कॉलेज कैथल में मतगणना होनी है। ऐसे में मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से तलाशी लेने के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के बाहर या अंदर कोई भी व्यक्ति ब्लेड, बीडी, माचिस, मोबाइल फोन, खतरनाक रसायन, आग्नेय शस्त्र के साथ प्रवेश नहीं कर सकता। मतगणना केंद्र में अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना केन्द्रों पर मोबाइल फोन, पेन, पेपर, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, संदिग्ध वस्तु, असला ले जाने की मनाही है।
मतगणना केंद्र के आसपास यदि कोई असाममाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध तुरंत नियमानुसार कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान पिहोवा चौक से लेकर आईजी कॉलेज करनाल रोड तक, अंबाला रोड खुरानिया पैलेस से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस अंबाला रोड कैथल तक व ढांड रोड पर भगवती साड़ी शोरूम से लेकर सैमसंग शोरूम नज़दीक आईजी स्कूल ढांड रोड तक वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
[ad_2]
Source link