[ad_1]
हरियाणा के हिसार के हांसी में पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 12.40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के केस में आरोपी को अमर टैक्स चौक पंचकूला से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान रोहतक जिले के महम के गांव बेडवा निवासी मंदीप के रूप में हु
.
राजपुरा निवासी नरेश व सैनीपुरा निवासी अशोक के अनुसार बेरोजगारी से परेशानी के चलते उन्होंने ट्रेवल एजेंसी के कार्यालय में जनवरी 2023 में संपर्क किया था। एजेंसी के मालिक गांव बेडवा निवासी मंदीप ने उन दोनों एक साल के वर्क वीजा पर क्रोएशिया में भिजवाने की बात की थी। वहां पर उनको कंपनी में नौकरी दिलवाएगा। उसने इसके लिए प्रति व्यक्ति 7 लाख रुपए की मांग की थी। मोलभाव करने पर उसने प्रति व्यक्ति 6 लाख 20 हजार रुपए में डील पक्की हुई थी।
8 अक्टूबर 2023 तक उसे 2 लाख रुपए उन दोनों को विदेश भेजने की एवज में बतौर एडवांस ऑनलाइन पेमेंट कर दी। दोनों का वीजा आया जो मंदीप ने अपने पास रख लिया था। मंदीप ने कहा कि जब तक बकाया पेमेंट 10 लाख 40 हजार रुपए नहीं दोगे, तब तक टिकट नहीं करवाऊंगा। उन्होंने आरोपी को बकाया भुगतान कर दिया।
उन्होंने बताया कि उसके बाद 4 फरवरी को दोनों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से क्रोएशिया के लिए फ्लाइट ली। जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पर उतरे। वहां की इमिग्रेशन अथॉरिटी ने उनके कागज चेक किए और वीजा अवैध बताते हुए उन्हें 18 घंटे अपनी हिरासत में रखा। उन्होंने वहां से आरोपी के पास वॉट्सऐप कॉल की और हालात बताए तो मंदीप ने कहा कि पुलिस वालों से कागज लेकर फाड़ दो और एग्जिट देखकर भाग जाओ, बाकी मैं देख लूंगा।
उन्हें वहां पर टॉर्चर किया गया और वापस नई दिल्ली भेज दिया गया। दिल्ली वापस आने के बाद मंदीप ने कहा कि क्रोएशिया की दोबारा टिकट करा लो, अब कोई नहीं रोकेगा। फिर उन दोनों ने 84 हजार रुपए में दोबारा क्रोएशिया की दो टिकटें ले ली। इस बार दिल्ली एयरपोर्ट की इमिग्रेशन ने कागज फर्जी बताते हुए जाने से रोक दिया।
[ad_2]
Source link