[ad_1]
- Hindi News
- National
- Exit Poll Result 2024 LIVE Updates; Rajasthan Gujarat Haryana Punjab | Bihar UP MP Delhi West Bengal BJP Congress JDU RJD SP AAP Party
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
“पांच चरण का चुनाव हो चुका है और इसमें भाजपा को 310 सीटें मिल रही हैं। छठे और सातवें चरण की वोटिंग के बाद NDA की 400+ सीटें सुरक्षित हो जाएंगी।”
-अमित शाह (21 मई को ओडिशा के संबलपुर में)
“15-20 दिन पहले लग रहा था कि भाजपा 180 सीट तक जाएगी। अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें ही आएंगी। मुझे हर स्टेट से ऐसी रिपोर्ट मिल रही है।”
-राहुल गांधी (17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में)
भाजपा और कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के ये दावे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान के हैं। 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 फेज में 542 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी हैं। 4 जून को रिजल्ट है। तब इन दावों में कितना दम है, वो सामने आएगा।
लेकिन, कुछ देर में एग्जिट पोल आने वाला है। तब तक इस चुनाव के 5 प्रमुख ओपिनियन पोल और पिछले 4 लोकसभा चुनाव के नतीजों के आंकड़े देख लेते हैं।
इस लोकसभा चुनाव से जुड़े 5 ओपिनियन पोल, सभी में NDA को बहुमत…
पिछले 4 लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल और रिजल्ट क्या थे
लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।
[ad_2]
Source link