[ad_1]
रेवाड़ी के बावल में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शनिवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आया। पिछले एक महीने से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को कुछ पल की राहत मिली। शहर में जहां ठंडी हवाओ के साथ बादल छाये रहे। वहीं बावल सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में बूंदाब
.
बता दें कि 3 मई के बाद से ही पूरे जिले में लोग भीषण गर्मी का सामना करते आ रहे हैं। गर्मी का आलम ये रहा कि मई के 25 दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहा। एक दिन पहले ही रिकॉर्ड 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञान विभाग ने 1 जून से मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई थी।
रेवाड़ी के आसमान में दोपहर बाद घने बादल छाये रहे।
शनिवार सुबह से दोपहर तक रोजाना की तरह लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। आसमान में काले बादल छाए और ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई। बावल एरिया में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्रमोहन के बताया कि अब मौसम में बदलाव शुरू हो गया है।
3 जून तक बना रहेगा मौसम
3 जून तक आंशिक बादलवाई और तेज गति से हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और कहीं-कहीं बिखराव वाली बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान संपूर्ण इलाके में येलो अलर्ट जारी किया है। इस मौसम प्रणाली की वजह से क्षेत्र में भीषण आग उगलने वाली गर्मी और गंभीर हीटवेव से राहत और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।
[ad_2]
Source link